Kanpur News: कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखा एलपीजी सिलेंडर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रची गई। रविवार शाम अनवरगंज-कासगंज रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखा गया था।
Kanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) को पलटाने की साजिश रची गई। रविवार शाम अनवरगंज-कासगंज रेलवे ट्रैक (Anwarganj-Kasganj Railway Track) पर एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) रखा गया था। लोको पायलट की सूझबूझ से अनहोनी टल गई। पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रेन इतनी स्पीड में थी कि रोकते-रोकते सिलेंडर से जा टकराई। गनीमत रही कि सिलेंडर फटा नहीं, बल्कि उछलकर ट्रैक के किनारे जा गिरा।
आरपीएफ-जीआरपी के अफसर जांच में जुटे
सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के अफसर भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच में जुट गए। पुलिस को दुर्घटनास्थल से एलपीजी सिलेंडर के साथ पेट्रोल की बोतल और माचिस भी मिली है। बताया जा रहा है कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) का इंजन ट्रैक पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गया। सिलेंडर रेल इंजन से टकराने के बाद उछलकर दूर जा गिरा और फटने से बच गया।
जांच के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन
आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। शिवराजपुर थाने की पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन किया गया है। जांच टीम मामले में सबूत तलाश रही है। इस दौरान मौके पर सक्रिय फोन नंबरों को ट्रेस किया जा रहा है।
17 अगस्त को ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतरे थे
बता दें कि पिछले महीने 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस (Kalindi Express) ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसकी पुष्टि रेलवे बोर्ड ने की थी। हादसा 17 अगस्त की देर रात 2:30 बजे कानपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ था। तब वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) गोविंदपुरी के पास पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था।