Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी की उतारी नकल, बोलीं- हम कीचड़ पर चलकर जाते थे, हूं-हूं-हूं...

अमेठी से सांसद और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की एक्टिंग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नेत्री कहती हैं, बीजेपी क्या करती है? धर्म-धर्म बोलती है, हूं-हूं-हूं।

Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी की उतारी नकल, बोलीं- हम कीचड़ पर चलकर जाते थे, हूं-हूं-हूं...

Smriti Irani: अमेठी (Amethi) से सांसद और अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी (BJP candidate Smriti Irani) ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Congress leader Priyanka Gandhi) की एक्टिंग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) की नेत्री कहती हैं, बीजेपी (BJP) क्या करती है? धर्म-धर्म बोलती है, हूं-हूं-हूं। ऐसे-ऐसे होगा। ठीक नहीं किया मोदी ने, हम कीचड़ पर चलकर जाते थे, हूं-हूं-हूं।

स्मृति ईरानी ने प्रियंका पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री (central minister) और बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी (BJP candidate Smriti Irani) लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए तिलोई विधानसभा (Tiloi Assembly) में कार्यक्रम करने​​​ पहुंचीं। यह वीडियो शुक्रवार (17 मई) देर रात का बताया जा रहा है। प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि हमने इतने गांवों की सड़क बनवाई और वो कहती हैं कि कीचड़ में चलकर जाते हैं। क्यों नहीं बनवा ली सड़क? 

मैं मोदी के काम पर वोट मांगने आई हूं- स्मृति

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आगे कहा कि मैं यहां मोदी के काम पर वोट मांगने आई हूं। अगर काम मोदी की सरकार में हुआ है तो लोग वोट भी मोदी को ही करेंगे न। कोई कांग्रेस (Congress) को क्यों वोट देगा? स्मृति ईरानी ने टीका लगवाने वाले सभी लोगों से अपील है कि अपने वोट से कांग्रेस को हार का इंजेक्शन लगाएं।

हमने 262 गांवों में पक्की सड़कें बनवाई- स्मृति ईरानी

स्मृति ने आगे कहा कि हूं-हूं-हूं करने वाली दीदी को बहुत दिक्कत थी, तो वो बनवा लेती सड़क, कीचड़ से क्यों गईं। उन्होंने कहा कि हमने सड़क पर काम किया है। 262 गांवों में हमने पक्की सड़कें बनवाई हैं। जब काम मोदी करेगा तो वोट किसी और को मिलेगा क्या?

अब हम गौरीगंज में रहते हैं- स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा कि हूं-हूं वाली दीदी कहती हैं कि बीजेपी धर्म का इस्तेमाल करती है। हम कब धर्म का इस्तेमाल करते हैं। क्या राम मंदिर बनाकर मोदी ने पाप किया? कांग्रेस पार्टी कहती है हमको वोट मिला तो हम मंदिर निर्माण का निर्णय बदल देंगे। हम कहते हैं भइया सुनो, कांग्रेस पार्टी को बतला दो कि अब हम गौरीगंज में रहते हैं।

ईंट से ईंट बजा देंगे- स्मृति ईरानी

गौरीगंज (Gauriganj) में हनुमान गढ़ी में हनुमान जी का मंदिर है। हम कांग्रेस वालों से कहते हैं, एक काम करो भइया... अगर हिम्मत है तो गौरीगंज आकर हनुमान गढ़ी मंदिर (Hanuman Garhi Temple) की पताका हाथ लगाकर दिखाओ। ईंट से ईंट न बजा दी तो हमारा नाम भी स्मृति ईरानी नहीं।

कांग्रेस पार्टी को हार का इंजेक्शन लगाओ- - स्मृति ईरानी

बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं मोदी के लिए मोदी के काम पर वोट मांगने आई हूं। आप 20 मई को पोलिंग बूथ पर जाएं और कमल का बटन दबाएं। जिन लोगों ने टीका लगाया है आज उनको बोलने आई हूं कि 20 मई को जाओ कमल का बटन दबाओ। मोदी को जिताओ। साथ ही कांग्रेस पार्टी को हार का इंजेक्शन लगाओ। कांग्रेस के नेता जमीन खा जाते हैं।

‘कांग्रेस समर्थक भी मोदी का मुफ्त का राशन ले रहे’

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि लोग नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हैं और मोदी का ही टीका लगवाते हैं। कांग्रेस समर्थक (congress supporter) भी मोदी से मुफ्त का राशन पाते हैं। मोदी राशन दिलवाए, मोदी आयुष्मान भारत का 5 लाख रुपया दिलवाए, मोदी किसानों को किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) दिलवाए, अगर मोदी सब लाभ दे रहे हैं तो वोट भी मोदी को जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारा विधायक मेडिकल कॉलेज (Medical college) के लिए घर की जमीन देने को भी तैयार है।