Bijnor News: बिजनौर में पुलिस ने बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसरों पर चलवाया बुलडोजर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाइ कर ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।
Bijnor News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाइ कर ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने सैकड़ों बुलेट मोटर साइकिल के साइलेंसरों को निकालकर उन पर बुलडोजर चला दिया है।
मॉडिफाइड साइलेंसर से निकलती है तेज आवाज
पुलिस ने बताया कि पूर्व में कई वाहनों से साइलेंसर निकलवाए गए थे, लेकिन वाहन चालक साइलेंसर दोबारा लगवा लेते थे। इसी को देखते हुए साइलेंसर नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। कई वाहन चालक अपने वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर (modified silencer) लगाते हैं। वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाने के बाद इनसे निकलने वाली आवाज से लोगों को परेशानी होती है।
12 बुलेट भी की गई थी सीज
पुलिस ने बीते एक सप्ताह में अब तक 115 मोडिफाइड साइलेंसर निकलवाए हैं और इससे पहले मोडिफाइड साइलेंसर वाले 12 बुलेट बाइकों को सीज करने की कार्रवाई भी की गई थी।
पुलिस ने मैकेनिक से निकलवाए बाइकों के साइलेंसर
सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान पकड़े गए वाहनों से मैकेनिक बुलाकर साइलेंसरों को निकालकर जब्त किया गया। जब्त किए गए सभी सायलेंसर पर शनिवार को बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी बलराम सिंह समेत कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। लोगों ने पुलिस की इस कदम की सराहना की।