Jharkhand car accident: झारखंड में कार की पेड़ से टक्कर 5 लोगों की हुई मौत

झारखंड के गिरडीह में एक स्कॉर्पियो वाहन की पेड़ से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक समेत पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी।

Jharkhand car accident: झारखंड में कार की पेड़ से टक्कर 5 लोगों की हुई मौत

Jharkhand car accident: झारखंड के गिरडीह में कोडरमा-कोवाड़-भरकट्टा मुख्य मार्ग पर बिरनी व मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सीमा से सटे बाघमारा के पास शनिवार सुबह करीब तीन बजे एक भीषण हादसा हो गया है। जहां एक स्कॉर्पियो वाहन की पेड़ से भीषण टक्कर हो गई। बता दें कि हादसे में कार चालक समेत पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। जबकि एक व्यक्ति को इलाज के लिए धनबाद ले जाते समय ही रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी लोग बिरनी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले थे।

शादी से वापस लौटते वक्त हुआ हादसा

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। हादसे की जानकारी मिलते है मृतक के स्वजन भी अस्पताल पहुंचे और शवों की पहचान की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग बिरनी के गजोडीह से गिरिडीह के टिकोडीह एक निकाह में आए हुए थे।जहां से देर रात यह लोग वापस अपने घर लौट रहे थे, इस दौरान ही रास्ते में गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में वाहन चालक की भी मौत हो गयी है। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए धनबाद भेजा गया है। आपको बता दें कि मृत सभी लोग दूल्हे के रिश्तेदार थे। 

पुलिस के मुताबिक मरने वालों में दूल्हे के 70 वर्षीय दादा गजोडीह निवासी युसूफ मियां, चाचा 45 वर्षीय इम्तियाज अंसारी व 32 वर्षीय सुभान अंसारी समेत दूल्हे के पिता के मामा 60 वर्षीय दलांगी निवासी याकूब अंसारी शामिल हैं। ये सभी लोग निकाह से वापस लौट रहे थे। बता दें कि उनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से एक आफताब आलम ने भी इलाज के लिए धनबाद ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।