Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना की बड़ी कार्रवाई, दो आतंकवादी ढेर

Jammu and Kashmir News: बारामूला के उरी हथलंगा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की, जिसका सुरक्षा बलों ने कड़ा जवाब दिया।

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना की बड़ी कार्रवाई, दो आतंकवादी ढेर

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला (Baramulla) में उरी हथलंगा इलाके में सेना के जवानों (indian army soldiers) ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया हैं। दो से तीन लश्कर-ए-तैयबा (Laskar-e-Taiba) के आतंकी पहाड़ी वन क्षेत्रों में छिपे हुए हैं। सेना और पुलिस के जवान संयुक्त रूप से इलाके में तलाशी अभियान चला रहे है। बारामूला के उरी हथलंगा (Uri Hathlanga) इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की, जिसका सुरक्षा बलों ने कड़ा जवाब दिया।

ये भी पढ़ें-

इस साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला, कमांडिंग अफसर और मेजर समेत 3 जवान शहीद।

बता दें कि ये वही इलाका है जहां दिसंबर 2022 में सुरक्षा बलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का खुलासा किया था। साथ ही एक गुफा से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये थे।

पिछले 6 दिनों में यह तीसरा एनकाउंटर

पिछले 6 दिनों से जारी मुठभेड़ में यह तीसरा एनकाउंटर है। 11 सितंबर को राजौरी में 2 आतंकी मारे गए और 1 जवान शहीद हुआ था। अनंतनाग के कोकेरनाग के जंगल (Kokernag Forest) में 13 सितंबर से एनकाउंटर जारी है। 4 जवान शहीद हो चुके हैं। यहां आतंकियों की तलाश जारी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर जानकारी देते हुए बताया कि सेना और पुलिस के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इससे पहले कश्मीर साउथ जोन पुलिस (Kashmir South Zone Police) की ओर से बताया गया था कि, उरी के हथलंगा इलाके में सेना और पुलिस के जवानों के संयुक्त अभियान के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हो रही है। अभियान के दौरान जवानों ने आतंकवादियों को घेर लिया था, जिसमें से एक आतंकी मारा गया है।

हाईटेक्ट सीसीटीवी से आतंकियों पर नज़र

उधर, अनंतनाग के कोकरनाग में भी आतंकवादियों के खिलाफ जवानों ने कमान संभाल रखी है। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है। आतंकवादियों की हरकत पर आसमान से भी नजर रखी जा रही है। अनंतनाग का पहाड़ी इलाकों के जंगलों में छिपे आतंकवादियों को ढूंढ़ने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। इस दौरान कमांड कंट्रोल वाहन (command control vehicle) हाईटेक्ट सीसीटीवी (Hitec CCTV) और 360 डिग्री कैमरा (360 degree camera) से निगरानी कर रही है। बता दें कि भारतीय सेना की आतंकी ऑपरेशन यूनिट, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम और पैरा मिलिट्री की एक टीम मुठभेड़ को अंजाम दे रही हैं।