Anantnag Encounter update: इस साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला, कमांडिंग अफसर और मेजर समेत 3 जवान शहीद।

Anantnag Encounter update: जम्मू कश्मीर में इस साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस हमले में सेना की 19 RR के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट शहीद हो गए हैं। वहीं सेना का एक जवान इस ऑपरेशन में लापता बताया जा रहा है।

Anantnag Encounter update: इस साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला, कमांडिंग अफसर और मेजर समेत 3 जवान शहीद।

Anantnag Encounter update: पिछले 3 दिनों से आतंकियों से चल रहे 2 एनकाउंटर में 3 अफसर और 2 जवान शहीद हो गए। जबकि, एक जवान लापता है। बीते बुधवार 13 सितंबर से अनंतनाग (Anantnag) में ये मुठभेड़ जारी है। आपको बता दें कि इस एनकाउंटर के दौरान सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट शहीद हो गए। खबर है कि कश्मीर में यह पिछले तीन साल में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला (anantnag terrorist attack) है, जिसमें सेना के कमांडिंग अफसर समेत दो बड़े अफसर शहीद हुए हैं। आपको बता दें जब सुरक्षा बल घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन चला रहे थे तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी थी। हालांकि, आतंकियों के साथ मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी है।

हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े प्रतिबंधित आतंकी संगठन रेजिस्टेंट फ्रंट (terrorist organization resistance front) ने ली है। पुलिस के मुताबिक अनंतनाग में लश्कर से जुड़े 2 आतंकी (Lashkar terrorists) छिपे हैं, जिन्हें सेना ने घेर लिया है। इनमें से एक नागम कोकरनाग का रहने वाला उजैर खान है। उजैर, पिछले साल जुलाई में लश्कर से जुड़ा था। वहीं एक एनकाउंटर राजौरी में सोमवार 11 सितंबर की रात को शुरू हुआ था जिसमें सेना ने 2 आतंकी मार गिराए हैं। जबकि राइफलमैन रवि कुमार शहीद हो गए थे। रजौरी में चल रही मुठभेड़ बुधवार की रात खत्म हो गई थी।

एनकाउंटर साइट से बरामद हुए तमाम गोला बारूद

राजौरी (Rajouri in Kashmir) में भी मंगलवार 12 सितंबर को एनकाउंटर के दौरान एक जवान की मौत हो गई थी और दो आतंकी मारे गए थे। मारे गए आतंकियों के पास से दो AK-47, 7 मैग्जीन, 2 बुलेट प्रूफ जैकेट और करीब तीन दर्जन कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान में बनी दवाएं भी रिकवर हुई हैं। यहां कोर्डन और सर्च के दौरान एक आर्मी डॉग केन्ट की भी मौत हो गई थी। वह अपने हैंडलर की जान बचाने के लिए खुद आतंकी से जा भिड़ा था।

शहीद DSP हुमायूं भट को सुपुर्द-ए-खाक किया गया

जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद DSP हुमायूं भट को बुधवार रात बड़गाम जिले में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और DGP दिलबाग सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। हुमायूं दक्षिण कश्मीर के त्राल के रहने वाले थे। उनकी पिछले साल ही शादी हुई थी। उनका 2 महीने का एक बेटा भी है।

सेना ने मार गिराए अब तक 40 आतंकी 

कश्मीर में पिछले तीन साल में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है, जिसमें इतने बड़े अफसरों की शहादत हुई है। इससे पहले कश्मीर के हंदवाड़ा में 30 मार्च 2020 को 18 घंटे चले हमले में कर्नल, मेजर और सब-इंस्पेक्टर समेत पांच अफसर शहीद हुए थे। इस साल जनवरी से अब तक जम्मू-कश्मीर में 40 आतंकी मारे गए हैं। इनमें 8 ही स्थानीय थे और बाकी सब विदेशी।

मनप्रीत के बहनोई बोले- पिछले साल मिला था सेना मेडल

अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह के बहनोई वीरेंद्र गिल ने बताया कि "हमने उनसे आखिरी बार सुबह 6:45 मिनट पर बात की थी। उन्होंने कहा कि वे बाद में बात करेंगे। वह एक अच्छे इंसान थे। पिछले साल, उन्हें सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। मैं उन्हें सलाम करता हूं।" परिवार के मुताबिक मनप्रीत का पार्थिव शरीर शाम 4-5 बजे के बीच मोहाली पहुंचेगा’।

फिर से आतंक फैला रहा पाकिस्तान- Lt.Gen Upendra Diwedi

नॉर्थ टेक सिंपोजियम में शामिल 2023 कार्यक्रम के दौरान नॉर्दर्न आर्मी कमांडर उपेंद्र द्विवेदी ने एनकाउंटर को लेकर कहा कि “पाकिस्तान एक बार फिर क्षेत्र में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा- पाकिस्तान घाटी में शांति भंग करने के लिए सीमा पार से कट्टरपंथी बंदूकधारियों को भेजने की कोशिश कर रहा है। हालांकि हम पाकिस्तान को उसके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे”।

इस साल अब तक 26 आतंकी मारे गए

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक 11 सितंबर को सुरक्षाबलों को राजौरी के नरला गांव में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वहां तलाशी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।