Bangladeshi citizen arrested: फर्जी दस्तावेज के साथ भारत में रह रहा था बांग्लादेशी नागरिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुजरात की सूरत पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो मूल रूप से बांग्लादेश का नागरिक है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सूरत शहर में हिंदू बन कर रह रहा था। शख्स ने खुद को हिंदू बताने के लिए कई दस्तावेज भी तैयार किए थे, जिसमें आधार कार्ड से लेकर पैन कार्ड तक शामिल हैं।

Bangladeshi citizen arrested: फर्जी दस्तावेज के साथ भारत में रह रहा था बांग्लादेशी नागरिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bangladeshi citizen arrested: गुजरात (Gujarat) की सूरत पुलिस (Surat Police) ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो मूल रूप से बांग्लादेश का नागरिक (citizen of bangladesh) है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सूरत शहर में हिंदू बन कर रह रहा था। शख्स ने खुद को हिंदू बताने के लिए कई दस्तावेज भी तैयार किए थे, जिसमें आधार कार्ड (Aadhar card) से लेकर पैन कार्ड (PAN card) तक शामिल हैं। इन दस्तावेजों को उसने इसलिए तैयार किया ताकि उस पर किसी को शक ना हो कि वो भारतीय नहीं है।

युवक से पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस के मुताबिक, उसके पास से बरामद हुए सभी दस्तावेज उसके हिंदू होने की पुष्टि करते हैं, लेकिन पूछताछ में सामने आया कि वो हिंदू नहीं, बल्कि मुस्लिम है और मूल रूप से बांग्लादेश का नागरिक है। अब ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि जब वो मूलत: बांग्लादेशी है, तो हिंदुस्तान में क्या कर रहा था? आखिर वो किस मकसद से बांग्लादेश छोड़ हिंदुस्तान में दाखिल हुआ? फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, लेकिन मीडिया को अभी पुलिस ने कुछ नहीं बताया है। जानकारी के मुताबिक, उसने अभी तक  पुलिस को ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है, जिससे इस पूरे मामले को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके। हालांकि, मामले की जांच जारी है।

युवक के पास से कई दस्तावेज बरामद 

पुलिस ने कहा कि हमने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो कि पिछले कई दिनों से गुजरात के सूरत शहर में रह रहा था, वो भी फर्जी दस्तावेजों के साथ। उसके पास से कई ऐसे दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो कि उसके हिंदुस्तानी होने की पुष्टि करते हैं, लेकिन वो हिंदुस्तानी नहीं है। अब हम यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर वो किस मकसद से भारत आया था?