Azam Khan IT Raid Update: सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर 3 दिन चली छापेमारी, 800 करोड़ की टैक्स चोरी का संदेह

Azam Khan IT Raid Update: सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर पिछले तीन दिन से छापेमारी चल रही थी। जिसमें उनपर टैक्स चोरी का संदेह जताया जा रहा है।

Azam Khan IT Raid Update: सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर 3 दिन चली छापेमारी, 800 करोड़ की टैक्स चोरी का संदेह

Azam Khan IT Raid Update: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party leader) के नेता आजम खान (Azam Khan) के ठिकानों पर पिछले तीन दिनों से इनकम टैक्स की (Income Tax) छापेमारी चल रही थी।जिसके बाद उन पर 800 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी (tax evasion) का संदेह जताया जा रहा, जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी आजम खान के जौहर ट्रस्ट यूनिवर्सिटी (Jauhar Trust University) से संबंधित थी। जिसमे आजम खान पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया है।

इनकम टैक्स की जांच में सामने आया है कि आजम खां ने जौहर ट्रस्ट के जरिए करीब 800 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है। यह भी पता चला है कि रामपुर में जौहर ट्रस्ट के ज़रिए जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में करोड़ों रुपये की घपलेबाजी करते हुए टैक्स चोरी को अंजाम दिया गया। आयकर विभाग के अधिकारियों ने जौहर ट्रस्ट के जिन पदाधिकारियों के ठिकानों पर छापा मारा था उनसे करीब दो करोड़ रुपये कैश बरामद किये गए हैं। इसके अलावा कुछ सोने के गहने भी मिले, हालांकि सोने के गहनों का मूल्यांकन करवाकर उन्हें वापस लौटा दिया गया। 

आयकर अधिकारियों (income tax officers) ने बताया कि विभाग ने खान की अध्यक्षता वाले मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय (Muhammad Ali Jauhar University) के अलावा उनके लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) और साथ ही जिला पंचायत कार्यालय (District Panchayat Office) में भी जांच की। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि सरकारी खर्चे की फाइलों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। आयकर अधिकारियों को खान पर 800 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी करने का संदेह है।

एक साथ हुई 26 ठिकानों पर छापेमारी

बता दें कि आजम खान के जौहर ट्रस्ट से संबंधित 26 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई थी, हालांकि आईटी डिपार्टमेंट (IT Department ) का 36 जगहों परछापेमारी  की योजना थी, लेकिन 36 में से 10 जगहों पर टीम को ताले लटकते मिले जिससे वो वहां पर छापेमारी नहीं कर सके। आपको बता दें कि टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की दो दिनों की रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार छापेमारी में  83.96 लाख रुपए बरामद हुए हैं, हालांकि उनमें से 16. 90 लख रुपए सीज कर लिए गए हैं। वहीं अगर बात करें कीमती आभूषणों की तो इनकम टैक्स की टीम ने 2.04 करोड़ रुपए के आभूषण बरामद किये है, जिसमें से 38.30 लाख रूपये की ज्वैलरी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने सीज कर दी है। बता दें कि आजम खान के ठिकानों पर 60 घंटो तक छापेमारी चली।