cleanliness service campaign: देशभर में चला स्वच्छता अभियान, बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने लगाई झाड़ू

महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से एक दिन पहले यानी कि 1 अक्टूबर को केंद्र सरकार देशभर में स्वच्छता अभियान चला रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने देसवासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

cleanliness service campaign: देशभर में चला स्वच्छता अभियान, बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने लगाई झाड़ू

cleanliness service campaign: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से एक दिन पहले यानी कि 1 अक्टूबर को केंद्र सरकार देशभर में स्वच्छता अभियान चला रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने देसवासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत की स्वच्छता देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है, इसमें ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी बहुत ही अहम है। यही कारण है कि पार्टी के सभी नेता स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रेसलर अंकित बैयनपुरिया (Wrestler Ankit Baiyanpuriya) के साथ श्रमदान किया।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अंकित बैयनपुरिया के साथ 4 मिनट 41 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे स्वच्छ और स्वस्थ भारत का संदेश दे रहे हैं। सितंबर के मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से एक घंटे के लिए लोगों से स्वच्छता के लिए श्रमदान की अपील की थी।

इस दौरान देश के कई हिस्सों से स्वच्छता अभियान की तस्वीरें सामने आई हैं। इस स्वच्छता अभियान में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली की अंबेडकर बस्ती में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहीं। 

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गुजरात के अहमदाबाद में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत श्रमदान' कार्यक्रम में भाग लिया और हाथों में झाड़ू उठाकर सफाई की।

गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल (CM Bhupendra Patel) ने भी अहमदाबाद में 'स्वच्छता अभियान' में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम पटेल ने सड़क पर पड़े कचरे को उठाकर कूड़ेदान में डाला और झाड़ू लगाई। 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सीतापुर में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में शामिल होकर झाड़ू लगाई। यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (BJP President Bhupendra Singh Chaudhary) ने 'कचरा मुक्त भारत-स्वच्छ भारत' अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान में भाग लिया और दूसरे नेताओं के साथ सड़क पर झाड़ू लगाई। 

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद (BJP leader Ravi Shankar Prasad) ने पटना में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में भाग लिया और झाड़ू लगाकर गंदगी को साफ किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के दूसरे नेता भी मौजूद रहे।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) मुंबई में बीएमसी द्वारा आयोजित 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से हाथ मिलाया और बातचीत की। इस मौके पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) भी 'स्वच्छता अभियान' कार्यक्रम में शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) दिल्ली में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देश स्वच्छता का श्रमदान कर रहा है। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने राजस्थान के कोटा में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में भाग लिया। वहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Union Minister Rajiv Chandrashekhar) ने सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में भाग लेकर सफाई की।