Israel attack: हमास के हमले में 30 इजराइली नागरिकों की मौत, इजराइल का हमास के खिलाफ जंग का एलान

हमास ने शनिवार सुबह इजराइल राजधानी तेल अवीव, स्देरोट, अश्कलोन समेत 7 शहर में रॉकेट दागे। अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे हैं। इस हमले में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है।

Israel attack: हमास के हमले में 30 इजराइली नागरिकों की मौत, इजराइल का हमास के खिलाफ जंग का एलान

Israel attack: इजराइल पर फिलिस्तीनी संगठन हमास के हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान कर दिया है। हमास की तरफ से हमलों की शुरुआत के करीब 5 घंटे बाद नेतन्याहू का ये पहला बयान है। उन्होंने कहा- हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। करीब 300 लोग घायल हैं। हमास के आतंकी हमारे देश में घुसे हैं। इजराइल के पश्चिमी कस्बों में लगातार रॉकेट फायर किए जा रहे हैं।

हमास ने शनिवार सुबह इजराइल राजधानी तेल अवीव, स्देरोट, अश्कलोन समेत 7 शहर में रॉकेट दागे। अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे हैं। इस हमले में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं  हमास ने दावा किया है कि हमले में 30 इजराइली मारे गए हैं।

हमास ने इस ऑपरेशन नाम 'अल-अक्सा फ्लड' दिया है। हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा "ये हमला येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है।" दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।

ये हमला ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिका सऊदी अरब और इजराइल के बीच समझौता करवाकर इजराइल को मान्यता दिलाने की कोशिश कर रहा है। दरअसल, कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था कि वो इजराइल के साथ रिश्ते सामान्य करने के बेहद करीब हैं।

इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने कहा है कि वो बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर रहा है। इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट किया, ''आईडीएफ आज सुबह हमास की ओर से इजराइल के खिलाफ शुरू किए गए साझा हमले के खिलाफ इजराइली नागरिकों की रक्षा के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर रहा है।''

इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए सरकार ने की एडवाइजरी जारी

इजराइल के वर्तमान हालात को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय एंबेसी ने अपने ताजा बयान में कहा है कि इजराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए इजराइल में रह रहे भारतीयों से गुज़ारिश है कि सतर्क रहें