Israel-Palestine War Update: जंग के बीच यरुशलम में फंसे 27 भारतीय, नेपाल के 9 नागरिक घायल
जंग में अब तक इजराइल की ओर से 300 मौत हो चुकी हैं और करीब 1590 लोग घायल हैं। वहीं गाजा की ओर से 232 लोगों की मौत और 1790 लोग घायल हुए हैं। तीर्थयात्रा के लिए यरुशलम गए मेघालय के 27 नागरिक बेथलहम में फंस गए हैं।
Israel-Palestine War Update: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे। इस जंग में अब तक इजराइल की ओर से 300 मौत हो चुकी हैं और करीब 1590 लोग घायल हैं। वहीं गाजा की ओर से 232 लोगों की मौत और 1790 लोग घायल हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हमास ने करीब 164 इजराइली नागरिकों को बंधक बनाया है। वहीं दोनों तरफ से (Israel-Palestine War) 500 से ज्यादा लोगों के मौत की बात सामने आ रही है।
27 citizens of Meghalaya who traveled for the Holy Pilgrimage to Jerusalem are stuck in Bethlehem due to the tension between Israel and Palestine. I am in touch with the Ministry of External Affairs to ensure their safe passage back home. @DrSJaishankar @MEAIndia — Conrad K Sangma (@SangmaConrad) October 7, 2023
यरुशलम में फंसे मेघालय के 27 लोग
तीर्थयात्रा के लिए यरुशलम गए मेघालय के 27 नागरिक बेथलहम में फंस गए हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा ने ट्वीट कर लिखा, मैं उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में हूं।
इजरायल में नेपाल के 9 नागरिक घायल
इजरायल में हमास आतंकवादी समूह द्वारा किए गए आतंकवादी हमले में नेपाल के 9 नागरिक घायल हो गए है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने X पर पोस्ट किया, "मैं आज सुबह इजरायल में हुए आतंकवादी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं। बताया गया है कि 9 नेपाली घायल हो गए हैं। इस महत्वपूर्ण घड़ी में, मैं घायल नेपालियों और अन्य निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।"
Attached is footage of a strike on Hamas military targets located in multi-story buildings in the Gaza Strip pic.twitter.com/iHqT7ta74Z — Israeli Air Force (@IAFsite) October 8, 2023
इजरायल कर रहा है जवाबी कार्रवाई
इज़राइल की ओर लेबनान में हमले किए जा रहे हैं। गाजा पट्टी में बहुमंजिला इमारतों में स्थित हमास के सैन्य ठिकानों पर हमले का फुटेज भी इजरायली वायुसेना ने जारी किया है।
22 जगहों पर चल रही लड़ाई
इजराइल की सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने कहा, “इजराइल की 22 जगहों पर लड़ाई चल रही है.” सेना ने गाजा पट्टी के 7 इलाकों में लोगों से घर छोड़कर शेल्टर होम्स में शरण लेने के लिए कहा है। सेना यहां हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है।