Kulgam Encounter News:जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में अलमारी में दिखा बंकर,वीडियो वायरल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक घर के अंदर लकड़ी की अलमारी दिख रही है इस अलमारी के पीछे कुछ ड्रॉवर बने हैं, जिन्हें हटाने पर एक सकरा सा रास्ता दिखाई देता है। यह रास्ता बंकर की ओर जाता है।

Kulgam Encounter News:जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में अलमारी में दिखा बंकर,वीडियो वायरल

Kulgam Encounter News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक घर के अंदर लकड़ी की अलमारी दिख रही है इस अलमारी के पीछे कुछ ड्रॉवर बने हैं, जिन्हें हटाने पर एक सकरा सा रास्ता दिखाई देता है। यह रास्ता बंकर की ओर जाता है। जिसको लेकर दावा है कि चिनिगाम फ्रिसल इलाके (Chinigam Frisal area) में मारे गए 6 में से 4 आतंकी इसी बंकर में छिपते थे।

एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया

दरअसल बीती 6 और 7 जुलाई को मुदरघम और चिन्निगम फ्रिसल (Mudragham and Chinnigham Frisal) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई थी। इस दौरान एनकाउंटर में सुरक्षाकर्मियों ने 6 आतंकियों को मार गिराया था। जिसमें 2 जवान भी शहीद हुए थे। वहीं अधिकारियों के अनुसार, मारे गए आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन (terrorist Hizbul Mujahideen) से जुड़े थे साथ ही इनमें एक पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी संगठन का स्थानीय कमांडर बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि चिनिगाम फ्रिसल इलाके में मारे गए 6 में से 4 आतंकी इसी बंकर में छिपते थे।

DGP ने कही ये बात 

वहीं जम्मू-कश्मीर के DGP आरआर स्वैन (Jammu and Kashmir DGP RR Swain) ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराना एक बड़ी उपलब्धि है। सुरक्षा माहौल को मजबूत करने की दिशा में यह मील का पत्थर है। स्वैन ने कहा कि ऑपरेशन की सफलता इस बात का संकेत है कि जम्मू-कश्मीर में आतंक के खात्मे की लड़ाई अंजाम तक पहुंचेगी।

आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर पहले फायरिंग की थी

आईजीपी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल जिले के अंदरूनी इलाकों में है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल आतंकवादियों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं। इन आतंकवादियों को मार गिराना सुरक्षाबलों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने मोदरगाम गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने कहा कि दोनों ऑपरेशन जारी हैं और सुरक्षा बलों ने संबंधित क्षेत्रों की कड़ी घेराबंदी कर रखी है।