Indira Gandhi: इंदिरा गांधी की आज 106वीं जयंती, पीएम मोदी, सोनिया, राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Indira Gandhi: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज यानि 19 नवंबर को 106वीं जयंती है। इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। खड़गे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कई अन्य नेताओं ने यहां शक्ति स्थल पहुंच कर इंदिरा गांधी को पुष्प अर्पित किये।
वह मेरी शिक्षक थीं- राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी को उनकी 106वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि भारत के लिए वह एक जन नेता और प्रधानमंत्री थीं और 'मेरे लिए वह मेरी शिक्षक थीं।’ राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, भारत के लिए, एक जन नेता, प्रधान मंत्री। मेरे लिए, मेरी दादी, मेरी शिक्षक। देश और लोगों के प्रति समर्पण के आपके द्वारा सिखाए गए मूल्य मेरे हर कदम व मेरी सोच की ताकत हैं।
भारत के लिए, एक जननायक, प्रधानमंत्री
मेरे लिए, मेरी दादी, मेरी शिक्षिका
देश और लोगों के लिए समर्पण के सिखाए आपके मूल्य, मेरे हर कदम की ताकत हैं, मेरी सोच की शक्ति हैं! pic.twitter.com/hmPyoYhHkn — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2023
देश के लिए कुछ बलिदान कर दिया- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री और हमारी आइकन, इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि। खड़गे ने आगे कहा, भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने और हमारे देश को मजबूत और प्रगतिशील बनाने में उन्होंने लगातार भारत के लिए कुशल नेतृत्व, सच्ची निष्ठा और मजबूत इच्छा शक्ति का प्रदर्शन किया और देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। उनका जीवन, देश के लिए उनका समर्पित कर्तव्य और अदम्य साहस रहेगा, हमेशा लाखों भारतीयों को प्रेरित करते रहेगा।
क्षमा वीरों का गुण है।
~ इंदिरा गांधी
भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श, इंदिरा गांधी जी की जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि।
भारत की एकता व अखंडता को संजाएँ रखने में व हमारे देश को सशक्त एवं प्रगतिशील बनाने में, उन्होंने भारत के लिए कुशल नेतृत्व, सच्ची निष्ठा… pic.twitter.com/g0Llt4Rhto — Mallikarjun Kharge (@kharge) November 19, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।
On her birth anniversary, tributes to Smt. Indira Gandhi, India’s former Prime Minister. — Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023
अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा दी- जयराम रमेश
वहीं कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज राष्ट्र इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती मना रहा है। वह एक सबसे साहसी, सशक्त और परिणामी नेता थीं, जिन्होंने हरित क्रांति को राजनीतिक दिशा प्रदान की, निर्णायक रूप से आकार दिया।" हमारे अंतरिक्ष, परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों ने दक्षिण एशिया के भूगोल को नया आकार दिया, चुनावी प्रतिकूलताओं के सामने बहुत लचीलापन दिखाया और हमारी अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा प्रदान की और हमेशा पर्यावरण और सामाजिक चिंताओं को अपने शासन के मूल में रखा।
आज देश इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती मना रहा है। वह सबसे साहसी, ताकतवर और प्रभावशाली नेता थीं। उन्होंने हरित क्रांति को राजनीतिक दिशा प्रदान की, हमारे अंतरिक्ष, परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को दृढ़ता पूर्वक आगे बढ़ाया और दक्षिण एशिया के भूगोल को नया रूप दिया। चुनावी प्रतिकूलता के… pic.twitter.com/wHcsdPZ6v7 — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 19, 2023
वहीं कांग्रेस के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं और अन्य लोगों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
19 नवंबर 1917 को हुआ था जन्म
बता दें कि इंदिरा गांधी भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थीं। वह 1966 में लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के बाद वह प्रधानमंत्री बनीं थी। 19 नवंबर 1917 को जन्मीं इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 में अपनी हत्या तक प्रधानमंत्री रहीं।