Afzal Ansari statement: अफजाल अंसारी ने केशव प्रसाद मौर्या को बताया माफिया, कहा- हत्या समेत 16 मुकदमे दर्ज

लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे है। इस दौरान नेताओं के बयानों का दौर जारी है। इन बयानों के जरिए नेता एक दूसरे पर शब्दों के तीर चला रहे हैं। दरअसल, माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूर्वांचल की राजनीति में हलचल बढ़ गई है।

Afzal Ansari statement: अफजाल अंसारी ने केशव प्रसाद मौर्या को बताया माफिया, कहा- हत्या समेत 16 मुकदमे दर्ज

Afzal Ansari statement: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे है। इस दौरान नेताओं के बयानों का दौर जारी है। इन बयानों के जरिए नेता एक दूसरे पर शब्दों के तीर चला रहे हैं। दरअसल, माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की मौत के बाद पूर्वांचल की राजनीति (Politics of Purvanchal) में हलचल बढ़ गई है। इस बीच यूपी में पक्ष-विपक्षी नेताओं के तीखे बयान सामने आ रहे हैं। 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद की अखिलेश पर तीखी टिप्पणी

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सिटिंग जज से मुख्तार अंसारी की मौत की जांच कराई जाए तो सच सामने आएगा। अखिलेश यादव ने ये बयान 7 अप्रैल को गाजीपुर में अंसारी परिवार से मुलाकात के दौरान दिया। वहीं, अखिलेश यादव के गाजीपुर जाने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद (Deputy CM Keshav Prasad) ने तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने रविवार को आजमगढ़ (Azamgarh) पहुंचे कहा कि यह सपा की बीमारी है, बीजेपी स्वस्थ है। डिप्टी सीएम ने मुख्तार के वोट बैंक वाले सवाल पर कहा कि अखिलेश गाजीपुर जाएं चाहे गाजियाबाद, बीजेपी 80 सीटें जीतेगी।

‘समाजवादी पार्टी वर्ग विशेष की राजनीति करती है’ 

तीसरा बड़ा बयान केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (Union Minister General VK Singh) का सामने आया है। मिर्जापुर (Mirzapur) विंध्यवासिनी धाम (Vindhyavasini Dham) में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) वर्ग विशेष की राजनीति करती है। वहीं बीजेपी का मंत्र सबका साथ, सबका विकास है।

डिप्टी सीएम केशव मौर्या माफिया हैं- अफजाल अंसारी

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या के बयान पर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) का बयान भारी पड़ गया है। उन्होंने यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या को माफिया करार दिया है। उन्होंने आगे कहा कि वे विधानसभा चुनाव (assembly elections) हारने के बाद भी पद स्वीकार करने वाले लोग हैं। उन पर हत्या सहित 16 मुकदमे दर्ज है। वे खुद माफिया हैं। अफजाल ने कहा कि योगी-मोदी की सरकार का तिलिस्म जनता के आगे टूट चुका है। वहीं सपा अध्यक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सिटिंग जज से जांच की मांग स्वागत योग्य है। अखिलेश जी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया है। पार्टी का कोई सदस्य पीड़ित है तो उनका आना स्वाभाविक है। उनके आने और सांत्वना देने से हमें हिम्मत मिली है।

अफजाल ने बताई ओवैसी से मुलाकात न करने की वजह

वहीं अफजाल अंसारी ने 31 मार्च की रात घर पहुंचे ओवैसी से मुलाकात न करने की वजह भी बताई। उन्होंने इसपर सफाई देते हुए कहा कि, मेरी तबियत खराब थी, मेरे ऊपर गमों का पहाड़ टूटा है। रात में मैं किससे मिलने जाता। अखिलेश यादव दिन में आए थे इसलिए उनसे मुलाकात हुई है।

बता दें कि मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा के प्रत्याशी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 7 अप्रैल को पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अफजाल अंसारी, मन्नू अंसारी, उमर अंसारी सहित मुख्तार के परिजनों से मुलाकात की।