BSP MP Shyam Singh Yadav: बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने सपा मुखिया पर वादाखिलाफी के लगाए आरोप, लिखा पत्र
लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर मे सरगर्मी का माहौल है, वहीं इन सब के बीच जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। बसपा सांसद ने एक लेटर जारी किया। जिसमें उन्होंने सपा मुखिया को लेकर कई बातें कही है।
BSP MP Shyam Singh Yadav: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर मे सरगर्मी का माहौल है, वहीं इन सब के बीच जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव (BSP MP Shyam Singh Yadav ) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। बसपा सांसद ने एक लेटर जारी किया। जिसमें उन्होंने सपा मुखिया को लेकर कई बातें कही है।
बसपा सांसद श्याम सिंह यादव लिखा लेटर
सांसद श्याम सिंह यादव ने लेटर लिखा है इसमें कहा गया कि- आपसे अनगिनत मुलाकातें हुईं। पिछले सात महीने में 5 मीटिंग हुई। पहली मीटिंग में मुझे सपा की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए खुद आपने कहा। इसके बाद हर मीटिंग में इस बात को दोहराया। लेकिन, आज जब प्रत्याशी के नाम घोषित करने का वक्त आ गया है तो आपसे बात नहीं हो पा रही है...आपको बद्दुआ लगेगी।
बसपा ने राकेश कुशवाहा को पार्टी से निकाला
वहीं दूसरी ओर झांसी में बसपा ने राकेश कुशवाहा (Rakesh Kushwaha) को पार्टी से निकाल दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने राकेश कुशवाहा का नाम प्रत्याशी के तौर पर फाइनल कर दिया था। बस ऑफिशियल अनाउंस होना था। हालांकि कुशवाहा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया। वहीं अब देखना ये होगा कि पार्टी किस पर भरोसा जताती है और उसे मैदान में उतारती है।