Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने जीता पहला गोल्ड,10 मीटर एयर राइफल में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Asian Games 2023: ग्वांगझू में चल रहे एशियन गेम्स में सोमवार की सुबह भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम ने एशियन गेम्स में देश का पहला गोल्ड मेडल जीता।

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने जीता पहला गोल्ड,10 मीटर एयर राइफल में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Asian Games 2023: ग्वांगझू में चल रहे एशियन गेम्स में सोमवार की सुबह भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम ने 'एशियन गेम्स 2023' में देश का पहला गोल्ड मेडल जीता। भारत की ओर से रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने वर्ल्ड रिकाड तोड़ते हुए मेडल जीता।

पहली सीरीज में भारतीय शूटर्स ने अपना जलवा दिखाया। रुद्रांक्ष और दिव्‍यांश ने 104.8 अंक बटोरे, जबकि एश्‍वरी ने 104.1 का स्‍कोर किया था। हालांकि, अगली सीरीज के बाद भारतीय निशानेबाजों ने अपने शॉट्स सुधारे। छठे सीरीज तक भारतीय टीम ने 1893.7 का स्‍कोर करके वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। चीन के बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड से 0.4 अंक अधिक हैं।