Wings laptop: इंडियन ब्रांड विंग्स लाइफस्टाइल अब लैपटॉप करेगा लॉन्च, जानिए क्या है इसकी कीमत और खासियत?

Wings laptop: भारतीय टेक निर्माता कंपनी विंग्स लाइफस्टाइल अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मे एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने जा रहा है। विंग्स लाइफस्टाइल अपना लैपटॉप लॉन्च करने जा रहा है।

Wings laptop: इंडियन ब्रांड विंग्स लाइफस्टाइल अब लैपटॉप करेगा लॉन्च, जानिए क्या है इसकी कीमत और खासियत?

Wings laptop: भारतीय टेक निर्माता ऑडियो और स्मार्टवॉच (smartwatch) सेगमेंट की कंपनी विंग्स लाइफस्टाइल के प्रोडक्ट (lifestyle products) पोर्टफोलियो में एक नया प्रोडक्ट जुड़ने जा रहा है। विंग्स लाइफस्टाइल अब लैपटॉप (Wings laptop) लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने ये ऐलान किया है कि, इसी महीने में यानि सितंबर में एक नए लैपटॉप की रेंज को लॉन्च करेगी। विग्स अपने इस नए डिवाइस को नुवोबुक सीरीज (Nuvobook series) के तहत लॉन्च करेगी। विग्स ब्रांड के लैपटॉप को आप ऑनलाइन कंपनी  फ्लिपकार्ट(FLIPKART) के साथ साथ ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस प्रोडक्ट की पूरी डिटेल्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

विग्स लैपटॉप के चार मॉडल होंगे लॉन्च

  1. विंग्स नुवोबुक सीरीज़ सितंबर के मिड में नए लैपटॉप को लॉन्च करेंगे।
  2. ये लैपटॉप विशेष रूप से ई-कॉमर्स(E-COMMERCE)प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।
  3. विग्स लैपटॉप नुवोबुक सीरीज के चार मॉडल S1, S2, V1 और Pro में लॉन्च होगा।
  4. सभी मॉडल एंट्री लेवल यानी खास तौर पर स्कूल, कॉलेज और ऑफिस के काम के लिए बनाया जा रहे हैं।

इन शानदार फीचर्स से लैस होगा विंग्स लैपटॉप 

  1. विंग्स नुवोबुक में एस1, एस2 और वी1 में 15.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जबकि प्रो मॉडल में 14 इंच की स्क्रीन मिलेगी।
  2. विंग्स नुवोबुक सीरीज के लैपटॉप में यूजर्स को इंटेल कोर प्रोसेसर(INTEL CORE PROCESSOR) देने की पेशकश की जा रही है।
  3. Nuvobook  S1 और S2 कोर i3 के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकता हैं।
  4. Nuvobook  V1 में Core i5 के साथ 8GB रैम और 512GB स्टोरेज मिल सकता है।
  5. अगर नुवोबुक प्रो की बात करें तो ये डिवाइस 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ कोर i7 मिलेगा।
  6. बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि लैपटॉप 65W टाइप-सी चार्जिंग के साथ  विंडोज 11 ओएस के सपोर्ट के साथ होगा, इसमें 10 घंटे की बैकअप सुविधा दी जा रही हैं।
  7. डिजाइन की बात करें तो सभी लैपटॉप हल्के और एल्यूमीनियम अलॉय वाले होंगे।
  8. इसके अलावा नुवोबुक प्रो बैकलिट कीबोर्ड के साथ 180 डिग्री फोल्डेबल होगा।

क्या होगी विंग्स लैपटॉप की कीमत

कंपनी की माने तो ये लैपटॉप मार्केट (laptop market) में बेहतर परफॉर्म कर सकता है। मार्केट में बड़े ब्रांड्स के सस्ते लैपटॉप (cheap laptops of big brands) के बीच काम करने में विंग्स को बड़ी मेहनत करनी होगी। विंग्स के लैपटॉप की कीमत क्या होगी इसकी जानकारी तो अभी तक नहीं मिली है लेकिन कहा जा रहा है कि इसे भारतीय यूजर्स (Indian laptop users) को ध्यान में रखकर ही सेट किया जा रहा हैं।