Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह ने लगाया आरोप, तेलंगाना सरकार वसूल रही 'राहुल रेवंत' टैक्स
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां रविवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार देश में पार्टी के चुनाव अभियान के लिए 'राहुल रेवंत' टैक्स वसूल रही है।सिकंदराबाद में भाजपा की एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमूला रेवंत रेड्डी पर तेलंगाना को कांग्रेस का एटीएम बनाने का आरोप लगाया।
Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां रविवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार (Congress government of Telangana) देश में पार्टी के चुनाव अभियान के लिए 'राहुल रेवंत' टैक्स वसूल रही ('Rahul Revanth' is collecting tax) है।सिकंदराबाद में भाजपा की एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमूला रेवंत रेड्डी पर तेलंगाना को कांग्रेस का एटीएम बनाने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि तेलंगाना के लोग 'आरआर' टैक्स में अपना पैसा खो रहे हैं।
गृहमंत्री ने लोगों से वोट करने की अपील की
गृहमंत्री ने लोगों से मल्काजगिरि लोकसभा सीट और सिकंदराबाद छावनी विधानसभा सीट (उपचुनाव) के लिए भाजपा उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करते हुए कहा, "हमारे दो उम्मीदवारों को चुनें, हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि इस एटीएम में नकदी खत्म न हो जाए।" उन्होंने इससे पहले निजामाबाद में कहा कि तेलंगाना से प्रतिदिन सैकड़ों करोड़ रुपये 'दिल्ली दरबार' में भेजे जा रहे हैं। अमित शाह ने हाल ही में एक चुनावी रैली में बच्चों को शामिल करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए हैदराबाद पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामले का भी जिक्र किया।
डीपफेक वीडियो पर भी बोले गृहमंत्री
निजामाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई। गृहमंत्री ने पूछा, "रेवंत रेड्डी कह रहे हैं कि दिल्ली पुलिस उनके पीछे है। अगर आप फर्जी वीडियो बनाएंगे तो क्या होगा?" .
यह दोहराते हुए कि मुसलमानों को दिया गया आरक्षण असंवैधानिक है, शाह ने कहा कि जब भाजपा तेलंगाना में सत्ता में आएगी, तो वह इसे खत्म कर देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस झूठ फैला रही है कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो वह एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीन लेगी।
उन्होंने कहा, ''पिछले 10 साल से हमारे पास बहुमत है, लेकिन हमने आरक्षण खत्म नहीं किया है।'' अमित शाह ने यह भी आरोप लगाया कि "कांग्रेस, बीआरएस और मजलिस मुस्लिम तुष्टीकरण का सहारा ले रहे हैं।" उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।