2023 vidhan sabha election: चुनाव आयोग बैठक आज, होगा पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान
चुनाव आयोग आज दोपह तक 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान करने जा रहा है। इस साल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
2023 vidhan sabha election: चुनाव आयोग आज दोपह तक 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान करने जा रहा है। इस साल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के रंगभवन, ऑडिटोरियम में तारीखों का एलान करेगा। बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को 2023 आम चुनाव का सेमीफाइनल कहा जा रहा है। I.N.D.I.A के बैनर तले कांग्रेस समेत 20 से ज्यादा विपक्षी दल साथ लड़ रहे हैं। मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200, तेलंगाना की 119, छत्तीसगढ़ की 90 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा होने वाली है।
विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले नई दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी। जाति आधारित गणना और राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना एवं मिजोरम के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी रणनीति और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
किस राज्य की विधानसभा का कार्यकाल कब खत्म
90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो रहा है, जबकि 40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो जाएगा। 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा, 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा और 119 सदस्यों वाली तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल भी जनवरी में ही खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग पिछले दो महीनों से लगातार इन पांचों की राज्यों का दौरा कर रहा था, ताकि चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जा सके।