Parliament Security Breach Update: संसद घुसपैठ के आरोपी सागर के घर से मिली दो डायरी
संसद घुसपैठ के आरोपी सागर के घर से इंटेलिजेंस यूनिट की टीम को दो डायरी मिली है। जिनमें कई बागी विचार लिखे हैं। वहीं एक डायरी में लिखा है- मेरे मन में कुछ कर गुजरने की आग दहक रही है।
Parliament Security Breach Update:13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में आरोपी सागर शर्मा को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। विजिटर्स गैलरी में स्प्रे कैन लेकर कूदने वाले आरोपी सागर के लखनऊ स्थित घर से पुलिस को दो डायरी बरामद हुई हैं, जिनमें उसने कई बागी विचार लिखे हैं। जानकारी के मुताबिक इनमें से एक डायरी में लिखा है कि घर से विदा लेने का समय नजदीक आ गया है। ताकतवर व्यक्ति वह नहीं, जो दूसरों का हक छीने। ताकतवर वह है, जो सुख त्याग सके।
जांच पड़ताल में मिली डायरी
आरोपी सागर के घर से ये डायरी लखनऊ की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) की टीम को जांच-पड़ताल करते वक्त मिली है। इन डायरियों में सागर ने हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में अपने विचार लिखे हैं। टीम नें इन डायरियों को लेकर सागर के पिता रोशनलाल शर्मा ने पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि सागर ये डायरी किसी को नहीं छूने नही देता था। वो इन्हें खुद ही पढ़ता और लिखता था।
जानिए डायरी में क्या लिखा है...
सागर के घर से मिली एक डायरी में लिखा है, “घर से विदा लेने का समय नजदीक आ गया है। एक तरफ डर भी है और दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग दहक रही है। काश मैं अपनी स्थिति माता पिता को समझा सकता, मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान है। पांच सालों से उम्मीद लगाए प्रतीक्षा की है कि एक दिन आएगा, जब मैं अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा। दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं, जो छीनना जानते हैं। ताकतवर व्यक्ति वह है, जो हर सुख त्यागने की क्षमता रखता है।”
पिता ने ललित और मनोरंजन पर लगाये आरोप
पुलिस ने सागर के पिता रोशन लाल से पूछताछ की जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा ऐसा नही था। उन्होंने ललित और मनोरंजन पर बेटे सागर को बहकाने का आरोप लगाया है। सागर के पिता ने बताया कि सागर अधिकतर घर पर नहीं रहता था। सुबह निकल जाता था और रात को आता था कई बार तो कोई फोन आने पर रात में बाहर चला जाता था। सागर के पिता के अनुसार सागर, साल 2018 में एक आटा मिल में काम करने के लिए बेंगलुरु गया था जहां उसकी मुलाकात ललित और मनोरंजन से हुई। सागर के पिता का कहना है कि वह पहले ऐसा नहीं था। वहीं दोस्तों और रिश्तेदारों का कहना है कि वह फेसबुक पर कई क्रांतिकारी पोस्ट डालता था, लेकिन उन्होंने ये कभी नही सोचा था कि वह ऐसा काम करेगा।
लखनऊ में बनवायें थे स्पेशल शूज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सागर ने खुद ही स्प्रे कैन रखने के लिए लखनऊ से स्पेशल जूते बनवाए थे, जिसके सोल में वो कैन छिपाई जा सके। उसे यह पता था कि संसद में एंट्री के समय सब सामान की चेकिंग होती है, लेकिन जूते चेक नहीं किए जाते।