Weather News: देशभर में भारी बारिश का कहर, उत्तराखंड में रोकी गई चारधाम यात्रा, यूपी में 13 लोगों की मौत

पूरे देश में भारी बारिश का कहर जारी है। कई राज्य बाढ़ की चपेट में है। इस बीच उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते चार धाम यात्रा रोक दी गई है।

Weather News: देशभर में भारी बारिश का कहर, उत्तराखंड में रोकी गई चारधाम यात्रा, यूपी में 13 लोगों की मौत

Weather News: पूरे देश में भारी बारिश का कहर जारी है। कई राज्य बाढ़ की चपेट में है। इस बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश के चलते चार धाम यात्रा रोक दी गई है। यहां बद्रीनाथ-विष्णु प्रयाग नेशनल हाईवे (Badrinath-Vishnu Prayag National Highway) के पास लैंडस्लाइड (landslide) के चलते सड़के जाम हो गई है। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। वहीं एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अमरनाथ यात्रा (Pilgrimage to Amarnaath) रोकी गई थी। 

असम में 23 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित

असम में बाढ़ के कारण हालात चिंताजनक बने हुए है। जिसकी वजह से 29 जिलों के 23 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park) में भी 15 लाख से ज्यादा जानवर बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। जहां अब तक 6 गैंडो समेत 114 जानवरों की मौत की खबर मिली है।

उत्तर प्रदेश में 13 लोगों की मौत  

दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के दौरान 13 लोगों की मौत खबर है। जानकारी के मुताबिक, दो लोगों की मौत बिजली गिरने से, एक व्यक्ति की मौत डूबने से और तीन लोगों की मौत बारिश के चलते हुई घटनाओं में हुई। 

5 राज्यों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, असम, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, केरल, गोवा राज्य शामिल हैं।