Prayagraj Murder Case : जमीन विवाद के चलते प्रयागराज में अपना दल (एस) नेता की गोली मार कर हत्या

रविवार सुबह प्रयागराज में अपना दल (एस) नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इंद्रजीत जैसे ही अपने घर से खेत की तरफ गया, पड़ोस में रहने वाले सर्वेश ने उनके सिर पर गोली मार दी। गोली लगते ही इंद्रजीत की मौके पर मौत हो गई।

Prayagraj Murder Case : जमीन विवाद के चलते  प्रयागराज में  अपना दल (एस) नेता की गोली मार कर हत्या
अपना दल (एस) नेता इंद्रजीत फाइल फोटो

Prayagraj Murder Case : रविवार सुबह प्रयागराज में अपना दल (एस) नेता (Apna Dal (S) leader murdered in Prayagraj) की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक (इंद्रजीत) जैसे ही अपने घर से खेत की तरफ गया, पड़ोस में रहने वाले सर्वेश ने उनके सिर पर गोली मार दी। गोली लगते ही इंद्रजीत (Advocate Indrajeet) की मौके पर मौत हो गई। आरोपी गोली मार ने के बाद वहीं पिस्टल लेकर टहलता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस (Prayagraj Police) ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

आरोपी सर्वेश

STF ने किया गिरफ्तार

वारदात गंगापार इलाके की है। पुलिस ने बताया- मृतक का नाम इंद्रजीत ((Apna Dal (S) leader) उर्फ मोनू पटेल (24) है। वह हाईकोर्ट में वकील भी थे। आरोपी का नाम सर्वेश (28) है। मौके पर पंहुची पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार करना चाहा तो वह पुलिसवालों को पिस्टल दिखाने लगा और कहा कि अगर मुझे गिरफ्तार करोगे तो दूसरी गोली अपने सिर में मार लूंगा। 30 मिनट तक चले ड्रामा चलता रहा जिसके बाद मौके पर पंहुची STF (UP STF) ने उसको झमाने का प्रयास किया लेकिन वो भागने लगा, बाद में STF के जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।

आरोपी से 2 तमंचे बरामद

DCP गंगानगर (DCP Ganganagar) अभिषेक भारती ने बताया कि, "आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह फाफामऊ में एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड है। उसके पिता राम सुमेर की खेती किसानी है। सब्जी का भी कारोबार है। तीन भाइयों में सर्वेश सबसे बड़ा है। उसके दोनों भाई सब्जी का कारोबार करते हैं। उसके पास से 2 तमंचे बरामद किए गए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।"

दान में दी जमीन वापस नहीं दे रहा था

आरोपी सर्वेश ने बताया कि मेरे परिवार के बुजुर्गों ने इंद्रजीत के घरवालों को दान में जमीनें दी थीं। अब हम लोग उसमें कुछ जमीन वापस मांग रहे थे, लेकिन इंद्रजीत नहीं दे रहा था। इंद्रजीत के घरवालों ने बताया कि वो सुबह साढ़े छह बजे खेत की तरफ गए थे, तभी सर्वेश पिस्टल लेकर पहुंचा। उसने इंद्रजीत को गोली मार दी। खेत के पास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो सर्वेश ने पिस्टल लेकर उन्हें दौड़ा लिया। वारदात के बाद सर्वेश घर में पहुंचा और घूम-घूम कर सबको धमकी देता रहा।