Gujarat Crime Branch: बीजेपी नेताओं की हत्या की साजिश नाकाम, सूरत से आरोपी मौलवी गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान गुजरात क्राइम ब्रांच (Gujarat Crime Branch) को बड़ी सफलता मिली है। गुजरात क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए एक मौलवी को गिरफ्तार किया है। गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम ने बीजेपी और हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में शनिवार (4 मई) को सूरत से एक मौलवी मोहम्मद सोहेल उर्फ अबु-बकर तीमोल (Maulvi Mohammad Sohail alias Abu-Bakar Teemol) को गिरफ्तार किया है।

Gujarat Crime Branch: बीजेपी नेताओं की हत्या की साजिश नाकाम, सूरत से आरोपी मौलवी गिरफ्तार

Gujarat Crime Branch: लोकसभा चुनाव के दौरान गुजरात क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। गुजरात क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए एक मौलवी को गिरफ्तार किया है। गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम ने बीजेपी और हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में शनिवार (4 मई) को सूरत से एक मौलवी मोहम्मद सोहेल (Maulvi Mohammad Sohail) उर्फ अबु-बकर तीमोल को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी के निशाने पर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Former BJP spokesperson Nupur Sharma), तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह (BJP MLA T Raja Singh), हिंदू सनातन संघ चेयरमैन उपदेश राणा (Hindu Sanatan Sangh Chairman Upadesh Rana) और सुदर्शन टीवी के चीफ एडिटर सुरेश चव्हाणके (Suresh Chavhanke, Chief Editor of Sudarshan TV) थे। 

मदरसे में भी पढ़ाता है गिरफ्तार मौलवी 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार 27 साल का मौलवी मोहम्मद सोहेल (Maulvi Mohammad Sohail) मदरसे में पढ़ाता भी है। वो बीते दो साल से पाकिस्तान के डोंगर और नेपाल के शहनाज के साथ संपर्क में था। इनकी वॉट्सऐप के जरिए बात होती थी। इनकी आपस में वाट्सऐप चैट भी सामने आई है। चैट में वे भारत में नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले ऐसे लोगों को सीधा करने की बात कर रहे हैं। उनकी चैट में उपदेश राणा की हत्या के लिए 1 करोड़ रुपए सुपारी की भी चर्चा है।

खुफिया जानकारी के बाद पुलिस की नजर में था आरोपी

क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि हमें कुछ दिन पहले मोहम्मद सोहेल की देश विरोधी गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम लगातार नजर रख रही थी। इस दौरान आरोपी सोहेल को सूरत के चौक बाजार इलाके से हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने उसके मोबाइल को जब्त कर उसकी जांच की है।

आरोपी को एक सिम कार्ड भी उपलब्ध कराया गया

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि आरोपी को पाकिस्तान और नेपाल के लोगों के साथ संपर्क में था। वो एक हिंदू संगठन के नेता की हत्या के लिए 1 करोड़ रुपए की सुपारी देने और पाकिस्तान से हथियार खरीदने की साजिश रच रहा था। जांच में पता चला है कि आरोपी सोहेल को पाकिस्तान और नेपाल के उसके आकाओं के जरिए लाओस में एक सिम कार्ड भी उपलब्ध कराया गया था।

5 देशों के संपर्क में था आरोपी 

गिरफ्तार आरोपी सोहेल पाकिस्तान, वियतनाम, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान समेत लाओस जैसे कई देशों के कोड वाले वॉट्सऐप नंबरों के संपर्क में था। आरोपी ने सांप्रदायिक दुश्मनी फैलाने, भारत के राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीरें अपलोड करने और हिंदू धर्म को लेकर पोस्ट या वीडियो के जरिए भद्दी टिप्पणियां करने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग किया।

आरोपी पर कई धाराओं में केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी पर आईपीसी की धारा 153 (ए) (धर्म, जाति पर अनुचित अपमान या हमले में शामिल होना), 467, 468 और 471 (दस्तावेजों या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड की जालसाजी से संबंधित) और धारा 120 ( बी) आपराधिक साजिश के लिए, साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।