IPL 2024: प्ले ऑफ से बाहर आरसीबी ने इस चैंपियन टीम का भी रोका रास्ता!
आईपीएल 2024 के प्ले ऑफ की तस्वीर अब धीरे धीरे साफ हो रही है।अब टूर्नामेंट से बाहर होने वाली टीमों में एक नाम और जुड़ गया है। इस पूर्व चैंपियन टीम को उस टीम उस टीम ने बाहर किया है जो पहले से ही प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
IPL 2024:आईपीएल 2024 के प्ले ऑफ की तस्वीर अब धीरे धीरे साफ हो रही है।अब टूर्नामेंट से बाहर होने वाली टीमों में एक नाम और जुड़ गया है। इस पूर्व चैंपियन टीम को उस टीम उस टीम ने बाहर किया है जो पहले से ही प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आरसीबी और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स ने गुजरात को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही अब गुजरात टाइटंस का प्ले ऑफ में पहुंचना लगभग असंभव सा हो गया है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को 147 रन पर रोकने के बाद आरसीबी की टीम ने 13।4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया। हालांकि इस जीत के बाद भी आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल ही है।
जीत के बाद भी आरसीबी प्ले ऑफ से बाहर
स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने लगातार छह हर के बाद अब जीत का रास्ता पकड़ा है जबकि उसके लिए प्ले ऑफ के दरवाजे अब बंद हो चुके हैं। 11 मैच खेल चुकी आरसीबी की टीम के खाते में 4 जीत है और वह बाकी बचे 3 मैच जीतने के बाद भी वह 14 अंकों तक ही पहुंच सकती है। ऐसे में उसका आगे जाना चमत्कार जैसा ही होगा। आईपीएल के वर्तमान सीजन में इस वक्त अंक तालिका पर नजर डाले तो राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 14 अंक लेकर दूसरे पायदान पर बनी हुई है। तीसरा स्थान अदब से हराने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को हासिल है। चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। इन दोनों ही टीम के 12-12 अंक हैं और जबकि दोनो को अभी 4 - 4 मैच खेलने है। यानी बाकी बचे चार मैच जीतकर दोनों के पास 16 अंकों के पार जाने का मौका है। पांचवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है जबकि छठा स्थान दिल्ली कैपिटल्स को हासिल है। इन दोनों टीमों के बराबर 10-10 अंक हैं। पंजाब किंग्स 8वें नंबर पर है और प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। आरसीबी की टीम गुजरात को हराकर सातवें स्थान पर जरूर पहुंच गई है।
फाफ के तूफान ने तोड़ा गुजरात की उम्मीदों को
गुजरात टाइटंस को 52वें मुकाबले में हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बहुत ही जोर का झटका दिया है। गुजरात ने अब तक इस सीजन में 11 मैच खेले है जबकि सिर्फ चार मैचों में उसे जीत नसीब हुई है। जिससे अब उनके प्लेऑफ की उम्मीद लगभग खत्म सी हो गई है। बाकी बचे 3 मैच जीतने के बाद भी गुजरात 14 अंकों तक ही पहुंचेगी जो प्लेऑफ के लिए काफी नहीं होगा। वहीं 8 मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस की टीम का सफर आईपीएल 2024 में पहले ही खत्म हो चुका है। शनिवार को खेले गए मुकाबले की बात करें तो आरसीबी की जीत के हीरो किंग विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे। दोनों ने टीम के लिए ताबड़तोड़ शुरुआत देते हुए 5।5 ओवरों में 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। कोहली ने 27 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे। वहीं डु प्लेसिस ने सिर्फ 23 गेंदों पर 64 रनों की तूफानी पारी खेली। डु प्लेसिस ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। हालांकि ओपनिंग साझेदारी टूटने के बाद विकेट्स की झड़ी लग गई और आरसीबी ने 25 रनों के अंदर 6 विकेट गंवाए। फिर दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने नाबाद 35 रन जोड़कर आरसीबी को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया।