Mohan Bhagwat: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे लखनऊ, कई मुद्दों पर करेंगे समीक्षा

Mohan Bhagwat: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज से चार दिन लखनऊ दौरे पर है। । भागवत अवध में संघ के विस्तार, राष्ट्रवाद के मुद्दों और हिन्दुत्व के मुद्दों पर मंथन करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Mohan Bhagwat: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे लखनऊ, कई मुद्दों पर करेंगे समीक्षा

Mohan Bhagwat: राष्टीय स्वंय सेवक संघ (RSS)के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) शुक्रवार से चार दिन के लखनऊ दौरे पर हैं। इस दौरान वह संघ की प्रांत कार्यकारिणी, क्षेत्रीय कार्यकारिणी के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। जिसके बाद वह निरालानगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बैठक करेंगे। इसके साथ ही वह अपने प्रवास में अलग-अलग सत्र में जिला,विभाग प्रचारक और क्षेत्र प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे । जिसमें वो यूपी (up) में चल रहे संघ के कामों की समीक्षा करेंगे। भागवत लखनऊ  में संघ के विस्तार, राष्ट्रवाद के मुद्दों और हिन्दुत्व के मुद्दों पर मंथन करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha chunav) से पहले इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

आरएसएस प्रमुख (rss chief) संघ शताब्दी वर्ष को लेकर गांव-गांव तक संघ के विचारों को ले जाने की योजना बना रहे हैं। सूत्र के मुताबिक इन बैठकों के जरिये वो सरकार के कामकाज का फीडबैक (feedback) लेने के और साथ ही उत्तर प्रदेश की राजनीतिक नीतियों का जायजा लेंगे। 

आगानी चुनाव को लेकर करेंगे बैठक 

80 लोकसभा सीटों वाला उत्तर प्रदेश भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दौरान भागवत अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और समाज के अन्य बौद्धिक वर्ग के साथ बैठक करेंगे। और साथ ही नयी रणनीतियों (new strategies) पर भी चर्चा करेंगे। 

गतिविधियों की करेंगे समीक्षा 

मोहन भागवत इस प्रवास के दौरान अपने संगठन के कार्यों एवं दृढ़ीकरण की समीक्षा करेंगे। और साथ ही विभिन्न श्रेणी व गतिविधियों में पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, ग्राम विकास, गौसेवा,धर्म जागरण से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।