Encounter in Kupwara, Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने घुसपैठ को किया नाकाम, 2 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज (5 अक्टूबर) सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कुपवाड़ा जिले के गुगलधार में लाइन ऑफ कंट्रोल पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
Encounter in Kupwara, Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा जिले में आज (5 अक्टूबर) सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कुपवाड़ा जिले के गुगलधार में लाइन ऑफ कंट्रोल पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया है।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स (Chinar Corps of Indian Army) से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (4 अक्टूबर) को सेना और पुलिस को एक संदिग्ध हलचल दिखी। इसके बाद इलाके में जॉइंट आपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में दो आतंकी मारे गए। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
7 दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले 28 सितंबर को कठुआ जिले में बिलावर तहसील क्षेत्र के कोग-मंडली में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद की मौत हो गई थी। मुठभेड़ के दूसरे दिन सेना ने एक आतंकी मार गिराया था।
कुलगाम में 2 आतंकी को किया ढेर, 5 सुरक्षाकर्मी हुए घायल
दूसरी तरफ, कुलगाम के आदिगाम देवसर (Adigam Devsar of Kulgam) इलाके में भी शनिवार 28 सितंबर को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। वहीं इस गोलीबारी में सेना के 4 जवान और कुलगाम के एएसपी भी घायल हुए थे।