Security of Parliament: आज से संसद की सुरक्षा में CISF के 3317 जवान तैनात, परिसर से हटाए गए CRPF के सैनिक
संसद की नई और पुरानी बिल्डिंग की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब पूरी तरह से सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स को सौंप दी गई है। आज से सीआईएसएफ के 3317 जवानों को संसद की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया हैं।
Security of Parliament: संसद की नई और पुरानी बिल्डिंग की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब पूरी तरह से सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (Central Industrial Security Force) यानी CISF को सौंप दी गई है। आज से सीआईएसएफ (CISF) के 3317 जवानों को संसद की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया हैं। पिछले साल 13 दिसंबर को नए संसद भवन की सुरक्षा में चूक मामले के बाद ये फैसला लिया गया है। वहीं, संसद में तैनात रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप (Parliament Duty Group) ने अपने 1400 जवानों को वापस बुला लिया है। पीडीजी ने संसद से अपने सारे वाहन, हथियार और कमांडो को भी हटा लिया हैं। इसके साथ ही सीआरपीएफ (CRPF) के कमांडर डीआईजी (DIG) रैंक के अधिकारी ने संसद सुरक्षा से जुड़ी सारी जानकारी सीआईएसएफ (CISF) को सौंप दी है।
आज से CISF को मिला संसद की सुरक्षा का जिम्मा
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ (CRPF) पीडीजी (PDG), दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के लगभग 150 कर्मी और संसद सुरक्षा कर्मचारी जो संयुक्त रूप से अब तक संसद की सुरक्षा में तैनात थे। उन्हें भी वापस बुला लिया गया है।
CISF के जवानों को NSG ने दिया प्रशिक्षण
दरअसल, सीआईएसएफ (CISF) के जिन जवानों को आज से संसद की सुरक्षा में तैनात किया गया है उन
जवानों को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स ने भी ट्रेनिंग दी है। पिछले 10 दिन से सीआईएसएफ (CISF) के जवानों की ट्रेनिंग चल रही थे। इस दौरान उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स (NSG) के ब्लैक कमांडों के साथ भी ट्रेनिंग दिलवाई गई है। प्रशिक्षण के बाद आज से सीआईएसएफ के 3317 जवान संसद की आतंकियों और किसी भी तरह के हमलावरों से रक्षा करेंगे।
CISF के जवानों को दी गई ट्रेनिंग
सीआईएसएफ जवानों को संसद के प्रवेश द्वार पर लोगों की चैकिंग, सामान की तलाशी, बम का पता लगाना और उसे डिफ्यूज करना, आतंकी हमले पर त्वरित कार्रवाई, स्नाइपर टास्क और लोगों के साथ पेश आना की भी ट्रेनिंग दी गई है।
13 दिसंबर 2023 को नए संसद भवन की सुरक्षा में हुई थी चूक
बता दें कि 13 दिसंबर 2023 को नए संसद भवन की सुरक्षा में हुई चूक के बाद संसद परिसर की सिक्योरिटी के लिए सीआरपीएफ (CRPF) के डीजी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई थी। इसके बाद संसद की सुरक्षा में सीआईएसएफ की तैनाती का फैसला लिया गया।