Scrap Mafia in India : स्क्रैप माफिया रवि काना की बीवी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर जिले के स्क्रैप माफिया व सरिया तस्कर की बीवी मधु नागर को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद फिलहाल पुलिस अब रवि काना पर शिकंजा कसने की पुरजोर तैयारी में लगी हुई है।

Scrap Mafia in India : स्क्रैप माफिया रवि काना की बीवी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Scrap Mafia in India : गौतमबुद्ध नगर जिले के स्क्रैप माफिया व सरिया तस्कर की बीवी मधु नागर को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद फिलहाल पुलिस अब रवि काना पर शिकंजा कसने की पुरजोर तैयारी में लगी हुई है। अभी तक गैंगरेप के मामले में रवि काना के कई साथी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा है।

गैंगरेप के मामले में रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दरअसल, रवि काना ने नोएडा में एक लड़की के साथ गैंगरेप किया था। उस मामले में रवि काना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गैंगरेप के बाद रवि काना के ऊपर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सबसे बड़ा एक्शन लिया। लक्ष्मी सिंह के आदेश पर रवि और उसके गैंग के सभी साथियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए, इसमें रवि की बीवी मधु नागर और गर्लफ्रेंड काजल झा भी शामिल थी। सभी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी।

हरेंद्र प्रधान की हत्या कांड में हुई कार्रवाई

इसी बीच पुलिस ने रवि काना की पत्नी मधु नागर को गिरफ्तार किया। रवि काना हरेंद्र प्रधान दादुपुर का छोटा भाई है। हरेंद्र प्रधान की हत्या वर्ष 2015 में सुंदर भाटी ने करवाई थी। हरेंद्र हत्याकांड गौतमबुद्ध नगर के चर्चित हत्याकांड में शामिल है। हरेंद्र नागर की हत्या होने के बाद स्क्रैप और सरिया तस्करी का सारा काम रवि काना ने संभाल लिया। हरेंद्र प्रधान हत्याकांड के बाद रवि काना ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी और सरकार ने रवि काना को पुलिस सुरक्षा दी। सुरक्षा मिलने के बाद रवि ने इसका दुरुपयोग किया।

तस्करी के लिए पुलिस का सहारा लिया

रवि काना ने स्क्रैप माफिया और तस्करी के लिए पुलिस सुरक्षा का इस्तेमाल किया था। रवि के अलावा उसकी भाभी यानी कि हरेंद्र नागर की बीवी बेवन नागर और भाई राजकुमार नागर को भी पुलिस सुरक्षा मिली। लेकिन करीब 6 महीने पहले रवि काना की पुलिस सुरक्षा हटा ली गई।