Lok Sabha Election: कांग्रेस और बीजेपी को चुनाव आयोग का नोटिस, धार्मिक-सांप्रदायिक बयानबाजी से बचने की दी हिदायत
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव प्रचार का दौर जारी है। अब तक पांच चरणों के लिए मतदान हो चुका है और दो चरणों की वोटिंग अभी बाकी है। इस बीच चुनाव आयोग ने आज 22 मई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया।
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) को लेकर चुनाव प्रचार का दौर जारी है। अब तक पांच चरणों के लिए मतदान हो चुका है और दो चरणों की वोटिंग अभी बाकी है। इस बीच चुनाव आयोग ने आज 22 मई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Grace President Mallikarjun Kharge) और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) को नोटिस जारी किया। आयोग ने दोनों पार्टियों के अध्यक्षों और स्टार प्रचारकों से अपने भाषणों में सावधानी बरतने और मर्यादा बनाए रखने के लिए कहा। चुनाव आयोग ने यह निर्देश चुनावी रैलियों के दौरान भाषा के गिरते स्तर के मद्देनजर जारी किया गया है। ईसी ने दोनों पार्टियों के अध्यक्षों से कहा है कि चुनावी सभाओं और रैलियों के दौरान भाषण देने में सावधानी बरतें और गरिमा बनाए रखें।
देश के रक्षा बलों का राजनीतिकरण न करें- आयोग
चुनाव आयोग (Election Commission) ने दोनों पार्टियों को धार्मिक और सांप्रदायिक बयानबाजी से बचने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बीजेपी से कहा है कि वे ऐसे भाषणों को रोकें जो समाज में विभाजन पैदा कर सकते हैं। इसके साथ ही आयोग ने कांग्रेस को भी चेतावनी दी है कि वह संविधान के बारे में गलत टीका-टीप्पणी न करें, जैसे कि भारत के संविधान को खत्म किया जा सकता है या बेचा जा सकता है। इसके अलावा, अग्निवीर का संदर्भ देते हुए चुनाव आयोग ने कांग्रेस से कहा है कि वह देश के रक्षा बलों का राजनीतिकरण न करें।
विवादित बयानबाजी से बचे- आयोग
बता दें कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कांग्रेस के नेता अपने भाषणों में संविधान को बचाने और अग्निवीर स्कीम का बार-बार जिक्र कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के नेता अपने भाषण में मुसलमान और धर्म पर जोर दे रहे हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) ने दोनों पार्टियां के स्टार प्रचारकों को धार्मिक और सांप्रदायिक बयानबाजी नहीं करने का निर्देश दिया है।
चुनाव आयोग ने भाजपा और कांग्रेस को दी नसीहत
चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीजेपी से उन प्रचार भाषणों को रोकने के लिए कहा है, जिस कारण समाज में बंटवारा हो सकता है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस से कहा कि वह संविधान को लेकर गलत स्पीच न दें। जैसे कि भारत के संविधान को खत्म किया जा सकता है या बेचा जा सकता है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने अग्निवीर पर बोलते हुए कांग्रेस से कहा कि वो सुरक्षा फोर्स का राजनीतिकरण न करें।
बीजेपी ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में सेना की अग्निवीर योजना पर टिप्पणी की थी। सेना पर टिप्पणी के विरोध में बीजेपी ने 14 मई को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। राहुल गांधी ने 13 मई को रायबरेली में कहा था कि पीएम मोदी ने दो प्रकार के सैनिक बनाए हैं- एक गरीब, पिछड़े, आदिवासी और दलित का बेटा, और दूसरा अमीर घर का बेटा।