Iran President Funeral : इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तेहरान पहुंचे
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरानी राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और अन्य ईरानी अधिकारियों के अंतिम संस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को तेहरान पहुंचे।
Iran President Funeral : हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरानी राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और अन्य ईरानी अधिकारियों के अंतिम संस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को तेहरान पहुंचे। तेहरान पहुंचने पर उपराष्ट्रपति का ईरानी अधिकारियों ने स्वागत किया।
19 मई को रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था
19 मई को रईसी का हेलिकॉप्टर ईरान-अजरबैजान बॉर्डर के पास क्रैश हो गया था। इसमें विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियान समेत कुल 9 लोग सवार थे। तबरिज शहर में अंतिम यात्रा के बाद राष्ट्रपति के शव को तेहरान लाया गया।
21 मई को देश में राष्ट्रीय शोक मनाया गया
सैय्यद इब्राहिम रईसी की मौत पर भारत ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ईरान के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। इससे पहले 21 मई को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी दिल्ली में ईरान के दूतावास का दौरा किया था। इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करने के लिए नई दिल्ली में स्थित ईरानी दूतावास का भी दौरा किया।
Visited the Embassy of Iran in Delhi today to convey our deepest condolences on the tragic passing away of President Ebrahim Raisi and my colleague, Foreign Minister Hossein Amir-Abdollahian.
They will always be remembered as friends of India who contributed immensely to the… pic.twitter.com/twLg2OXoFq — Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) May 21, 2024
जयशंकर ने दूतावास का दौरा करने के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, "उन्हें हमेशा भारत के दोस्त के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने भारत-ईरान संबंधों के विकास में बहुत योगदान दिया है। भारत सरकार इस कठिन समय में ईरान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है।"
ये भी पढ़ें..