Mayawati: मायावती ने बसपा सांसद दानिश अली पर साधा निशाना, कहा- मुस्लिम समाज के साथ किया विश्वासघात
मायावती बोलीं-दानिश अली ने मुस्लिमों से विश्वासघात किया:हिंदुत्व की आड़ में हो रही राजनीति खत्म होगी; कांग्रेस ने 30 लाख नौकरियों को कलेंडर जारी किया
Mayawati: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की प्रमुख मायावती (Mayawati) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में मायावती ने आज अमरोहा (Amroha) में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बसपा सांसद (BSP MP) और कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली (Congress candidate Danish Ali) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में जिस बसपा प्रत्याशी को आपने सांसद बनाया। उसने यहां की जनता और मुस्लिम समाज के साथ विश्वासघात किया है।
अमरोहा से बसपा को ही मिलेगी जीत- मायावती
मायावती ने आगे कहा कि इस बार हमने यहा से मुस्लिम समाज के ही एक व्यक्ति को टिकट दिया है। जोया रोड स्थित जोई के मैदान में आयोजित जनसभा में भारी भीड़ को देख कर उन्होंने कहा कि अब हमें विश्वास हो गया है कि इस बार भी अमरोहा से बसपा को ही जीत मिलेगी।
‘वोट लेने के लिए फ्री में थोड़ा सा राशन दे देती है सरकार’
मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार बसपा अकेले आम चुनाव लड़ रही है। मायावती ने आगे कहा कि आजादी के बाद दिल्ली की सत्ता कांग्रेस (Congress) के ही हाथ रही। लेकिन गलत मानसिकता के कारण उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा। मायावती ने जनता से वादा करते हुए कहा कि, अगर केंद्र में हमारी सरकार बनती है तो हम अब तक रहीं सरकारों जैसा काम नहीं करेंगे। कुछ हटकर या हमने जैसे यूपी में काम किए वैसा काम करेंगे। बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि, केंद्र सरकार गरीबों का वोट लेने के लिए फ्री में थोड़ा सा राशन दे देती है। आप जो टैक्स सरकार को देते हैं उसी से यह खाद्य सामग्री आपको दी जा रही है। ये सरकार नहीं देती है।
‘बसपा काम करने में ज्यादा विश्वास करती है’
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि ये सभी पार्टियां साम दाम दंड भेद करके चुनाव जीतने में लगी हुई है। हमारी पार्टी को गुमराह नहीं होना है। ये सियासी पार्टियां चुनाव खत्म होने के बाद अपने वादों को अमल में नहीं लाती हैं। हमारी पार्टी चुनावी घोषणा पत्र जारी नही करती है। हमारी पार्टी काम करने में ज्यादा विश्वास करती है।
बीजेपी नेताओं को मालदार बनाने में लगी केंद्र सरकार
मायावती ने कहा कि बीजेपी की नाटकबाजी और जुमलेबाजी भी अब नहीं चलने वाली है। बीजेपी अपने नेताओं को मालदार बनाने में लगी हुई है। वर्तमान सरकार की जातिवादी सोच ने गरीबों, मुस्लिमों और आदिवासियों का ध्यान नहीं दिया। देश में वर्तमान में काफी दहशत का माहौल है। हिंदुत्व की आड़ में हो रही राजनीति अब समाप्त होने की कगार पर है।
कांग्रेस अब कभी केंद्र में नहीं आने वाली- मायावती
अमरोहा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि आजादी के बाद देश में कांग्रेस पार्टी के हाथों में सरकार रही है। जातिवादी, पूंजीवादी और कथनी-करनी में अंतर होने की कारण कांग्रेस कभी केंद्र में नहीं आने वाली है।