Phaphamau Station: फाफामऊ जंक्शन का हो रहा पुनर्विकास, 26 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे शिलन्यास

प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे स्टेशन का 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से शिलान्यास करेंगे। महाकुंभ-2025 को देखते हुए इस स्टेशन को पुनर्विकसित किया जाना है।

Phaphamau Station: फाफामऊ जंक्शन का हो रहा पुनर्विकास, 26 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे शिलन्यास

Phaphamau Station: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे स्टेशन का 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वर्चुअल रूप से शिलान्यास करेंगे। महाकुंभ-2025 को देखते हुए इस स्टेशन को पुनर्विकसित किया जाना है। शिलान्यस के बाद यहां काम में तेजी आएगी। 

पड़िला महादेव-फाफामऊ मार्ग पर ब्रिज का करेंगे शिलान्यास

फाफामउ रेलवे स्टेशन के अलावा पीएम सोरांव से वाया हाजीगंज शांतिपुरम् मार्ग पर बन रहे गोहरी रेलवे क्रासिंग व कमलानगर में वाया पड़िला महादेव-फाफामऊ मार्ग पर 40 नंबर गुमटी पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज (railway over bridge) का भी शिलान्यास करेंगे। यही वजह है कि इन तीनों स्थानों पर कार्य की गति तेज कर दी गई है। जल्द से जल्द इनके पुनिर्मारण कार्य पूरा किया जाता है। जानकारी के मुताबिक यहां यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई कार्य होने हैं। साथ ही यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, कुछ प्रमुखों के ठहराव के साथ आश्रय स्थल आदि की व्यवस्था भी की जाएगी।

अब से लालगोपालगंज में होगा लखनऊ इंटरसिटी का ठहराव

वहीं लालगोपालगंज के निवासियों के लिए एक खुशखबरी है। आज ये यानी 21 फऱवरी 2024 से लालगोपालगंज स्टेशन में प्रयागराज संगम से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी का ठहराव भी होगा। दरअसल, इस रेलवे स्टेशन को अमृत भारत जंक्शन (Amrit Bharat Junction) के रूप में चुना गया है। बता दें कि फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल आज बुधवार को लखनऊ इंटरसिटी (Lucknow Intercity) ट्रेन को लालगोपालगंज स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। 

रेलवे ने जारी की समय सारिणी

आज से शुरु होने वाली प्रयागराज संगम से लखनऊ इंटरसिटी की रेलवे की ओर से समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। लखनऊ इंटरसिटी अब प्रयाग, लालगोपालगंज, कुंडा, ऊंचाहार, रायबरेली, हरचंद्रपुर, बछरावां, निगोहा स्टेशन पर रुकते हुए लखनऊ पहुंचेगी। स्थानीय लोग काफी दिनों से इस चीज की मांग कर रहे थे। जिसके बाद अब सरकार ने उनकी मांग पूरी कर दी है।