Lucknow News: लखनऊ में 8 साल का बच्चा प्रसाद लेकर जा रहा था घर सीवर में गिरा, मौत
राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में आज 8 साल का बच्चा सीवर के मैनहोल में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं नगर निगम, जल कल और स्थानीय थाने की टीम ने करीब 3 घंटे के बाद रेस्क्यू कर शव को बरामद किया और फिर पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Lucknow News:राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके (Jankipuram area) में आज 8 साल का बच्चा सीवर के मैनहोल में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं नगर निगम, जल कल और स्थानीय थाने की टीम ने करीब 3 घंटे के बाद रेस्क्यू कर शव को बरामद किया और फिर पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
फॉर्म के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा - नगर आयुक्त
जिसके बाद हादसे की जानकारी होते ही नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह (Municipal Commissioner Inderjeet Singh) भी मौके पर पहुंचे।उन्होंने कहा कि यहां पर जो भी फॉर्म कम कर रही है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वहीं बच्चे की पहचान शाहरुख पुत्र सैफुद्दीन के रूप में हुई है। वह सीतपुर के अकबरपुर थाना लहरपुर का रहने वाला था और लखनऊ में फैमिली के साथ जानकीपुरम सेक्टर 7 में रह रहा था।
40 मिनट बाद पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम
जानकारी के मुताबिक बच्चा हनुमान जयंती के भंडारे से प्रसाद लेने के बाद पैदल घर जा रहा था। वहीं सीवर का मैनहोल खुला था, बच्चा उसे देख नहीं पाया और फिर गिर गया। वहीं उसके साथ लगभग उसी के उम्र के दो और लड़के थे। शाहरुख के सीवर में गिरते ही बाकी दोनों बच्चे चिल्लाने और रोने लगे। तभी वहां से कुछ लड़के गुजर रहे थे, जिन्होंने बच्चों से रोने के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि उनका एक साथी सीवर में गिर गया है। जिसके बाद जब उन लड़कों ने झांक कर देखा तो कुछ नजर नहीं आया। फिर उन्हीं लड़कों में से एक ने 100 नंबर पर डायल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।
फिर 112 नंबर पर डायल किया गया। जिसके बाद करीब 40 मिनट बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू किया। जिसके बाद करीब 4 बजे बच्चे को सीवर से निकाला गया इस दौरान बच्चा बेहोशी की हालत में था। वहीं पुलिस बच्चे को हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने बच्चें को मृत घोषित कर दिया।
।