ISI agent arrested: यूपी एटीएस ने ISI एजेंट को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान को दे रहा था खुफिया जानकारी

उत्तर प्रदेश एटीएस ने मेरठ से एक आईएसआई एजेंट को अरेस्ट किया है। एटीएस ने आईएसआई एजेंट को मेरठ से गिरफ्तार किया है। वह रूस में भारतीय दूतावास में तैनात था।

ISI agent arrested: यूपी एटीएस ने ISI एजेंट को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान को दे रहा था खुफिया जानकारी

ISI agent arrested: उत्तर प्रदेश एटीएस (Uttar Pradesh ATS) ने मेरठ से एक आईएसआई एजेंट (isi agent) को अरेस्ट किया है। एटीएस ने आईएसआई एजेंट को मेरठ से गिरफ्तार किया है। वह रूस में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) में तैनात था। गिरफ्तार एजेंट का नाम सत्येंद्र सिवाल (Satyendra Siwal) है। जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र सिवाल नाम का यह कर्मचारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसएस (Pakistani intelligence agency ISS) के लिए काम कर रहा था। सत्येंद्र सिवाल 2021 से विदेश मंत्रालय में मल्टी टास्किंग स्टॉफ (Multi Tasking Staff in the Ministry of External Affairs) के तौर पर काम कर रहा था। उसकी तैनाती रूस के मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Moscow) में हुई थी। 

सत्येंद्र ने कबूल की जासूसी की बात

एटीएस के मुताबिक, सत्येंद्र सिवाल ने भारत से जुड़ी अहम जानकारियां पाकिस्तान को दी। वह लगातार पाकिस्तान के हैंडलर्स के संपर्क में था। एटीएस की पूछताछ में सत्येंद्र ने जासूसी की बात को कबूल कर लिया है। एटीएस ने उसके पास से दो मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड व कुछ अन्य सामान बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएस के बड़े अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।

एक साल पहले सोशल मीडिया पर हनी ट्रैप में फंसा

एटीएस सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय में तैनात सत्येंद्र सिवाल आईएसआई की महिला एजेंट से पिछले साल संपर्क में आया था। जिससे सिवाल ऑनलाइन चैट करता था और वीडियो कॉलिंग के जरिए भी बात करता था। इस दौरान उसने हनी ट्रैप में फंसकर भारत की कई खुफिया जानकारी उससे शेयर कर दी।

सत्येंद्र को मिलने और गिफ्ट का दिया लालच

इसके अलावा पाक महिला हैंडलर ने सत्येंद्र से मिलने और गिफ्ट का लालच देकर पहले उससे अपने विभाग से संबंधित जानकारी हासिल करना शुरू किया। इसके बाद उससे दूतावास में आने वाली भारतीय सेना से जुड़ी सूचनाएं मांगनी शुरू कर दी। हनी ट्रैप में फंसकर सत्येंद्र सिवाल ने उसको कई अहम जानकारियां दीं।

सत्येंद्र सिवाल को रिमांड पर मांगेगी एटीएस 

एटीएस चीफ मोहित अग्रवाल (ATS Chief Mohit Aggarwal) ने बताया कि सत्येंद्र सिवाल इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मॉनिटरिंग के दौरान शक के घेरे में आया था। इनपुट मिलने के बाद एटीएस की टीम एक्टिव हुई और सतेंद्र सिवाल पर नजर रखना शुरू की। एटीएस को जब उसकी जासूसी को लेकर पुख्ता सबूत मिले तो उसे मेरठ में बुलाया गया। सतेंद्र सिवाल को मेरठ में बुलाकर एटीएस की टीम ने पूछताछ की। पूछताछ के दौरान कई उसने कई खुलासे किये। सिवाल हनीट्रैप के जरिए  पाक आईएसआई एजेंट के संपर्क में आया और देश विरोधी एक्टिविटी में शामिल हो गया।

हापुड़ का रहने वाला सत्येंद्र सिवाल 

एटीएस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड  मांगी जाएगी। ताकि उससे जुड़े अन्य लोगों और महिला एजेंट के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि सत्येंद्र सिवाल मूलरूप से हापुड़ का रहने वाला है। उसके 2 भाई और बहन भी हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस हापुड़ में भी सत्येंद्र के घर पर पूछताछ कर सकती है।