Jaipur Rape Case: सवारी की मौजूदगी में म्यूजिक तेज कर, चलती बस में ड्राईवर ने युवती से किया रेप

चलती बस में ड्राईवर ने युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है। कंडक्टर बस चलाता रहा और ड्राईवर, बस में लगे म्यूजिक सिस्टम की आवाज तेज करके युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा।

Jaipur Rape Case: सवारी की मौजूदगी में म्यूजिक तेज कर, चलती बस में ड्राईवर ने युवती से किया रेप

Jaipur Rape Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर से रेप की एक ऐसी खबर सामने आई जिसने हर किसी को दहला कर रख दिया। जानकारी के मुताबिक चलती बस में ड्राईवर ने युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है। कंडक्टर बस चलाता रहा और ड्राईवर, बस में लगे म्यूजिक सिस्टम की आवाज तेज करके युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। हैरानी की बात तो ये है कि बस में और भी सवारी मौजूद थे। जिनकी मौजदूगी में ही ड्राईवर ने ऐसी घिनौनी हिमाकत कर डाली। पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है।  

9 दिसंबर का है मामला

युवती के साथ दुष्कर्म का ये मामला नौ दिसंबर की शाम का है। पीड़िता के मुताबिक वो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की रहने वाली है। कानोता पुलिस थाने में पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ  शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी का नाम आरिफ खान बताया जा रहा है। वहीं, इस केस की जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फूलचन्द को सौंपी गई है। 

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता के मुताबिक, नौ दिसंबर को शाम सात बजे वह कानपुर से जयपुर आने के लिए एक प्राइवेट बस में बैठी थी। बस रवाना होने के करीब आधा घंटे बाद ड्राईवर ने युवती से कहा कि आपकी सीट के पास शराबी युवक बैठे हैं। आप मेरे पास केबिन में बैठ जाओ। इस पर युवती केबिन में बैठ गई।

सवारियों की मौजूदगी में किया रेप

पीड़िता के मुताबिक, वह केबिन में बनी स्लीपर सीट पर बैठ गई। रात करीब दो बजे ड्राईवर केबिन के भीतर आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। इस दौरान कंडक्टर बस चालाता रहा। कंडक्टर ने बस में लगे स्पीकर की आवाज तेज कर दी थी ताकि आवाज दूसरे सवारियों को सुनाई न दे। ड्राईवर ने केबिन का दरवाजा अंदर से बंद कर उसके साथ रेप किया। 

सवारियों ने की आरोपी की पिटाई

पीड़िता ने बताया कि जब वह जोर से चिल्लाई तो सवारियों ने केबिन का दरवाजा खुलवाया। सवारियों ने ही पीड़िता को चालक के कब्जे से छुड़वाया और उसकी पिटाई की। पुलिस आरोपी को गिरफ्त में लेकर मामले की जांच कर रही है।