Deoria Cylinder Blast: देवरिया में चाय बनाते समय लगी आग, महिला समेत तीन बच्चों की मौके पर हुई मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया, जिसकी चपेट में आकर मां और 3 बच्चों की मौत हो गई। यह पूरा मामला भलूआनी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का है।

Deoria Cylinder Blast:  देवरिया में चाय बनाते समय लगी आग, महिला समेत तीन बच्चों की मौके पर हुई मौत

Deoria Cylinder Blast:उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया, जिसकी जद में आकर मां और 3 बच्चों की मौत हो गई। यह पूरा मामला भलूआनी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का है।

महिला समेत 3 बच्चों की हुई मौत

मि्ली जानकारी के मुताबिक, डुमरी गांव के रहने वाले शिव शंकर गुप्ता की पत्नी आरती देवी घर में चाय बना रही थी, तभी अचानक सिलेंडर फट गया, जिससे आरती (उम्र 35 वर्ष) और उनके तीन बच्चे आंचल (14 वर्ष ), कुंदन (12 वर्ष) और सृष्टि (11 माह) की दर्दनाक मौत हो गई। सिलेंडर फटने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएम एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। वहीं, विस्फोट इतना भयावह था कि शव को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुके हैं। पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। उधर, जिले के आलाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया।

पति के लिए चाय बनाने गई थी महिला 

मृतक आरती के पति (शिव शंकर गुप्ता ) ने बताया कि उसका पत्नी सुबह उठकर चाय बनाने गई थी। चाय के लिए उसने जैसे पैन रखकर गैस जलाई वैसे ही रेगुलेटर में आग लग गई। वहीं इस आग से सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिससे घर में आग लग गई। जानाकारी के मुताबिक आग इतना भयानक थी कि अंदर मौजूद सभी लोग बुरी तरह जल गए। पति ने बताया कि वो कमरे के बाहर था इस कारण वह बच गया।पत्नी और बच्चों की मौत से शिव शंकर को काफी गहरा सदमा पहुंचा है।