Ram Lala Garbhagriha: ये हैं वो 4 लोग जो प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी के साथ गर्भ गृह में रहेंगे मौजूद

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पांच लोग मौजूद रहेंगे।

Ram Lala Garbhagriha: ये हैं वो 4 लोग जो प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी के साथ गर्भ गृह में रहेंगे मौजूद

Ram Lala Garbhagriha: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित पांच लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान गर्भ-गृह में पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Governor Anandi Ben Patel), संघ प्रमुख मोहन भागवत (Sangh Chief Mohan Bhagwat), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) और राम मंदिर के मुख्य आचार्य सत्येंद्र (Chief Acharya Satyendra of Ram Temple) मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के वक्त रामलला की मूर्ति की आंखों से जिस वक्त पट्टी हटाई जाएगी, उस वक्त गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सिर्फ यही 4 लोग मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें-

PM in Ayodhya: पीएम के अयोध्या दौरे से पहले एक्शन में योगी सरकार, डिप्टी CM केशव मौर्य ने लगाई झाड़ू, साफ की नाली

Ramvilas Vedanti: रामविलास वेदांती ने आडवाणी से की गुजारिश, आंखों से देखें रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा

आडवाणी से किया गया था निवेदन

राम मंदिर में अहम भूमिका निभाने वाले और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) से राम विलास वेदांती ने निवेदन किया था कि वो स्वयं अपनी आंखों से आकर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को देखें जिसके लिए उन्होंने सीएम सोगी से आडवाणी को ग्रभ गृह में लाने की व्यवस्था करने के लिए भी कहा था। लेकिन आज ये 5 नाम सामने आने के बाद साफ हो गया है कि आडवाणी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

पीएम करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन

350 करोड़ रुपये की लागत से बना श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट टेकऑफ के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी का उद्घाटन करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली से पहली फ्लाइट यहां लैंड करेगी। इसी के साथ पीएम अयोध्या रेलवे स्टेशन से देश की पहली अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।