Land mafia in Pratapgarh: प्रतापगढ़ में भू-माफिया ने जमीन पर किया अवैध कब्जा, जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
प्रतापगढ़ में प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर स्थित सोनावां के पास भू-माफिया के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया।
Land mafia in Pratapgarh: प्रतापगढ़ में प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर स्थित सोनावां के पास भू-माफिया के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग पर जिला प्रशासन (Pratapgarh Administration) ने बुलडोजर चलवा दिया। प्रतापगढ़ के चिलबिला बाजार के पास बंजर जमीन पर भू-माफिया ने राजस्वकर्मियों (Revenue personnel in Pratapgarh) से मिलिभगत करके सरकारी जमीन के पीछे की जमीन पर एग्रीमेंट करा लिया उसकी आड़ में सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया।
चिलबिला में भू-माफिया ने जमीन पर किया कब्जा
भू-माफिया (Land mafia in Pratapgarh) ने एग्रीमेंट की आड़ में जमीन के आगे पड़ रही सरकारी जमीन (Government land in Pratapgarh) पर कब्जा करके प्लाटिंग कर डाली। जब इसकी जानकारी जिला प्रशासन को हुई तो राजस्व कर्मियों की टीम भेजकर सरकारी जमीन की नाप कराई। जिसमें भू-माफिया द्वारा कुल ढाई बीघे जमीन पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग की बात सामने आई। जिसके बाद एसडीएम सदर उदयभान सिंह (SDM Sadar Udaybhan Singh) ने नगरपालिका (Municipality Pratapgarh) के बुलडोजर से भू-माफियाओं के अवैध कब्जे पर किया निर्माण ढहवा दिया। इस मौके पर वहां पर भारी मात्रा में पुलिस (Pratapgarh Police) तैनात रही।
सदर एसडीएम उदय भान सिंह ने बताया की सोनावां में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का खुलासा पैमाइश में हुआ था। इसके बाद उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर शनिवार को अवैध प्लाटिंग पर कराया गया निर्माण ढहा दिया गया।