Delhi fake traffic cops: फर्जी ट्रैफिक पुलिस बनकर उड़ाए 50 लाख, आरोपी फरार

Delhi fake traffic cops: दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर सलीम गढ़ फ्लाईओवर के पास फर्जी ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर बनकर अज्ञात व्यक्तियों ने एक प्राइवेट कर्मचारी से लूटपाट की।

Delhi fake traffic cops: फर्जी ट्रैफिक पुलिस बनकर उड़ाए 50 लाख, आरोपी फरार

Delhi fake traffic cops: दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां चार लोंगो ने खुद को ट्रैफिक पुलिस वाला बताकर एक कर्मचारी से 50 लाख रुपये लूट लिए। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कर्मचारी कलेक्शन लेकर लौट रहा था, उस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया।

प्राइवेट कर्मचारी के साथ हुई धोखाधड़ी

यह घटना बुधवार शाम दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर सलीम गढ़ फ्लाईओवर (Salim Garh Flyover) के पास की बतायी जा रही है। पुलिस के मुताबिक, घटना शाम करीब 5 बजे हुई जब पान बहार प्राइवेट लिमिटेड  कंपनी (Paan Bahar Private Limited) का एक कर्मचारी कूचा घासी राम से रुपये लेकर मोती नगर स्थित दफ्तर लौट रहा था। जब व्यक्ति अपने ऑफिस जा रहा था, तब आउटर रिंग रोड पर सलीम गढ़ फ्लाईओवर के पास वायरलेस सेट लेकर जा रहे दो बाइक सवार व्यक्तियों ने उसे रोक लिया। बाइक सवार व्यक्तियों ने खुद को ट्रैफिक पुलिस वाला बताकर तलाशी ली और उसकी कार की डिग्गी खुलवाई। डिग्गी खोलते ही पीछे से दो व्यक्तियों ने कार में रखे बैग को निकाल लिया। पीड़ित ने बताया कि उस बैग में 50 लाख रुपये थे। जिसे लेकर बाइक सवार फरार हो गये। 

एफआईआर हुई दर्ज

पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद आईपी स्टेट पुलिस स्टेशन(IP Estate Police Station) में भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 382 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच चल रही है। अधिकारी ने बताया कि इस घटना को सुलझाने के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन की टीम के अलावा स्पेशल विंग्स को भी जांच में लगाया गया है। जांच के मौजूदा निष्कर्षों के आधार पर, ऐसा लगता है कि आरोपी व्यक्तियों ने खुद को ट्रैफिक पुलिस के रूप में पेश किया और उससे लूटपाट की। हालांकि चारों आरोपी अभी फरार है और पुलिस उनकी खोजबीन कर रही है।