Sunita Williams: स्पेस स्टेशन से भारतवंशी सुनीता विलियम्स की वापसी में देरी चिंता की बात नहीं- इसरो चीफ
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो प्रमुख डॉ. एस सोमनाथ ने कहा है कि स्पेस स्टेशन से भारतवंशी सुनीता विलियम्स की वापसी में हो रही देरी में चिंता की बात नहीं है।
Sunita Williams: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization) यानी इसरो प्रमुख डॉ. एस सोमनाथ (ISRO Chief Dr. S. Somnath) ने कहा है कि स्पेस स्टेशन (space station) से भारतवंशी सुनीता विलियम्स (Indian origin Sunita Williams) की वापसी में हो रही देरी में चिंता की बात नहीं है। लंबे समय तक लोगों के रहने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) एक सुरक्षित स्थान है।
इसरो चीफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह केवल सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) या किसी अन्य अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) का मामला नहीं है। अंतरिक्ष स्टेशन (space Station) में फंसना या अटक जाना कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, जिस पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए। मौजूदा समय में अंतरिक्ष में नौ अंतरिक्ष यात्री हैं। उनमें से सभी फंसे हुए नहीं हैं। कुछ मिशन पर हैं।
सभी अंतरिक्ष यात्री को किसी न किसी दिन वापस आना है- एस सोमनाथ
एस. सोमनाथ (S. Somnath) ने कहा कि सभी अंतरिक्ष यात्री को किसी न किसी दिन वापस आ जाएंगे। पूरा मामला बोइंग स्टारलाइनर (boeing starliner) नाम के नए क्रू मॉड्यूल की टेस्टिंग, उसके स्पेस तक जाने और फिर सुरक्षित वापस आने की क्षमता से संबंधित है। ग्राउंड लॉन्च प्रोवाइडर्स (Ground Launch Providers) के पास उन्हें धरती पर लाने के लिए पर्याप्त क्षमता हैं।
सुनीता के पास हमसे कहीं ज्यादा अनुभव- सोमनाथ
डॉ. सोमनाथ ने कहा कि हम सभी को सुनीता पर गर्व है। उनके नाम कई मिशन दर्ज हैं। किसी नए स्पेस व्हीकल की पहली फ्लाइट में यात्रा करना बड़े साहस की बात है। वह खुद नए स्पेस व्हीकल के डिजाइन टीम का हिस्सा रही हैं। उन्होंने अपने एक्सपीरिएंस के इनपुट का प्रयोग किया है। इसरो चीफ ने आगे कहा कि हम भी एक क्रू मॉड्यूल बना रहे हैं और इसलिए मैं समझ सकता हूं कि उनके साथ किस तरह की बातचीत हुई होगी। हमारे पास अनुभव है, लेकिन सुनीता के पास हमसे कहीं ज्यादा अनुभव है।
5 जून 2024 को मिशन पर गईं थी सुनीता
बता दें कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (American space agency NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Astronaut Sunita Williams) पिछले 17 दिन से अंतरिक्ष में फंसी हुईं हैं। सुनीता 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर नाम के स्पेसक्राफ्ट में के साथ स्पेस मिशन पर गई थीं। बोइंग स्टारलाइनर नाम के स्पेसक्राफ्ट अमेरिकी एयरक्राफ्ट कंपनी बोइंग और नासा का ज्वाइंट ‘क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन’ है। सुनीता इस स्पेसक्राफ्ट की पायलट हैं। उनके साथ गए बुश विलमोर मिशन के कमांडर हैं। दोनों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 8 दिन रुकने के बाद 13 जून को पृथ्वी पर वापस आना था, लेकिन स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी और हीलियम गैस के लीकेज के चलते अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। वहीं, रिपोर्ट्स में ये भी है कि अभी असली दिक्कत का पता नहीं चल पाया है। कहा जा रहा है कि यदि स्पेसक्राफ्ट वापसी आता है तो इसमें आग लग सकती है। जिसे लेकर नासा पर दिक्कतों की अनदेखी करने का आरोप लग रहा है।
अब तक चार बार टाली गई सुनीता विलियम्स की वापसी
नासा ने स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण अब तक लगातार चार बार सुनीता की वापसी टाली है। पहली घोषणा 9 जून को हुई थी, नासा ने कहा था कि स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग को 18 जून तक आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके बाद वापसी को दोबारा बढ़ाकर 22 जून किया गया। इसके बाद वापसी की तारीख 26 जून तय की गई। 24 जून को नासा ने कहा था कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी पर लौटने में और वक्त लग सकता है। फिलहाल, नासा ने स्पेसक्राफ्ट के वापस लौटने की अभी कोई नई तारीख नहीं बताई गई है। इसके साथ ही नासा ने बताया कि दोनों यात्री ठीक हैं उन्हें वहां कोई खतरा नहीं है। स्पेसक्राफ्ट में हीलियम लीकेज हो रहा है। इस खराबी को दूर करने का प्रयास चल रहा हैं। वे जल्द पृथ्वी पर वापस लौटेंगे।