Prayagraj News : प्रयागराज में कब्र से निकाला गया युवक का शव, 3 महीने पहले हुई थी मौत

प्रयागराज उतरांव थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव में 6 महीने पहले अमरेंद्र नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। हत्या की आशंका होने पर कोर्ट के आदेश के बाद अमरेंद्र के शव को 3 महीने बाद कब्र से खोदकर निकाला गया।

Prayagraj News : प्रयागराज में कब्र से निकाला गया युवक का शव, 3 महीने पहले हुई थी मौत

Prayagraj News : प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव में 6 महीने पहले अमरेंद्र नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। घरवालों को लगा था कि उसने आत्महत्या कर ली है। ऐसे में पुलिस (Uttaraon police station in Prayagraj) के पचड़े में न पड़ने की बात सोच खामोश हो गए। पुलिस (Prayagraj Police) के बिना सूचना दिए सिरसा घाट पर शव ले गए और दफन कर दिया। अब हत्या की आशंका होने पर कोर्ट के आदेश के बाद अमरेंद्र के शव को 3 महीने बाद कब्र से खोदकर निकाला गया।

रील से हुई हत्या की आशंका

मौत के दो दिन बाद घरवालों को सोशल मीडिया पर चल रही एक रील एक पता चला । जिसे खुद अमरेंद्र ने बनाया था। रील में अमरेंद्र अपने दोस्तों संग पार्टी कर रहा था। रील में उसे साथ मौजूद दोस्त पानी की बोतल में कुछ मिला रहे हैं। अमरेंद्र के मोबाइल में ही कुछ ऐसी ही फुटेज मिली। जिसके बाद घरवाले हत्या का आरोप लगाकर पुलिस अफसरों के दरवाजे तक दौड़ लगा रहे थे।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कोर्ट (Allahabad District Court) के आदेश के बाद अमरेंद्र के शव को 3 महीने बाद रविवार यानी आज शव कब्र से खोदकर निकाला गया।। कब्र खोद शव निकाले जाने की फोटो और वीडियोग्राफी कराई गई। अब पुलिस जांच पूरी कर कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

कोर्ट के आदेश पर शव को निकाला गया

परिजनों को आशंका है कि बोतल में जहरीला पदार्थ मिलाकर अमरेन्द्र को पिला कर उसकी हत्या कर दी गई। अमरेंद्र के पिता फूलचंद के साथ परिवार के अन्य लोग थाने पर पहुंच शव को कब्र से निकाल पोस्टमॉर्टम कराए जाने की मांग करते रहे। परिजनों के मुताबिक वायरल रील 6 अप्रैल का ही है। रील उसी नलकूप पर बनाई गई जहां अमरेंद्र का शव मिला था