Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कनाडा में कॉन्सर्ट, पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बढ़ाया हौसला

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ अपने एक कॉन्सर्ट के लिए कनाडा पहुंचे है। उन्होंने कनाडियाई पीएम जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। टोरंटो के रोजर्स सेंटर में आगामी शो की रिहर्सल के दौरान दोनों एक दूजे से गर्मजोशी से मिले। ट्रूडो ने इस दौरान दोसांझ को खूब सराहा।

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कनाडा में कॉन्सर्ट, पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बढ़ाया हौसला

Diljit Dosanjh: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Punjabi superstar Diljit Dosanjh) अपने एक कॉन्सर्ट के लिए कनाडा (Canada) पहुंचे है। उन्होंने कनाडियाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) से मुलाकात की। टोरंटो के रोजर्स सेंटर (Toronto's Rogers Center) में आगामी शो की रिहर्सल के दौरान दोनों एक दूजे से गर्मजोशी से मिले। ट्रूडो ने इस दौरान दोसांझ को खूब सराहा। दिलजीत की सिंगिंग के लिए ही नहीं बल्कि कॉन्सर्ट की सभी टिकट बिकने के लिए उनके बधाई दी।

कनाडा के रोजर्स सेंटर की सभी टिकट बिक गई 

फेमस सिंगर और एक्टर अपने कॉन्सर्ट टूर के लिए खचाखच स्टेडियम को भरने वाले पहले पंजाबी कलाकार बन गए हैं। कनाडा के रोजर्स सेंटर में होने वाले उनके कॉन्सर्ट की सभी टिकटें बिक चुकी है। दिलजीत ने अपनी गायकी से दुनियाभर में खास मुकाम बनाया है और दिल लुमिनाती टूर के दौरान हो रहे इस कॉन्सर्ट ने उनको एक और उपलब्धि से नवाज दिया है।

ट्रूडो से मिलकर दोसांज ने जताई खुशी

जस्टिन के वहां आने और दिल-लुमिनाती टूर के बारे में बात करते हुए दिलजीत ने बताया कि मैं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मिलकर और उनसे तारीफ पाकर बहुत सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं। यहां के लोगों से मिले अविश्वसनीय समर्थन को देखकर यह अनुभव वाकई दिल को छू लेने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि यह टूर हमारी सांस्कृतिक विरासत का उत्सव रहा है। मैं संगीत के माध्यम से लोगों को एक साथ लाने के इस अवसर के लिए आभारी हूं। साथ ही मेरी इस यात्रा को संभव बनाने वाले सभी लोगों का धन्यवाद।

विदेशों में कई शो कर चुके हैं दोसांझ

बता दें कि दोसांझ, दिल-लुमिनाती टूर पर हैं। वो इस यात्रा के दौरान विदेशों में कई शो भी कर चुके हैं। हाल ही में अमेरिका में उन्होंने फेमस सिंगर स्वीटी संग भी स्टेज शो किया था। इतना ही नहीं उन्हें अमेरिकन टॉक शो ‘द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन’ (American talk show 'The Tonight Show with Jimmy Fallon') में लाइव प्रदर्शन करने के लिए भी इनवाइट किया गया था।