Prayagraj news: 5 हजार के लिए की मां की हत्या, सूटकेस में मां की लाश लेकर पहुंचा प्रयागराज

बिहार के गोपालगंज में रहने वाला एक व्यकित ने 5 हजार रुपयों के लिए अपना मां की गला दबा कर हत्या कर दी। जिसके बाद वो अपनी मां की लाश को संगम में प्रवाहित करने आया था, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Prayagraj news: 5 हजार के लिए की मां की हत्या, सूटकेस में मां की लाश लेकर  पहुंचा प्रयागराज

Prayagraj news: प्रयागराज (Prayagraj)से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने संगम के पास एक मां के हत्यारे बेटे को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक युवक ने हरियाणा में अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद वो सूटकेस में लाश लेकर प्रयागराज पहुंचा। यहां संगम में वो अपनी मां की लाश को प्रवाहित करना चाहता था। लेकिन पुलिस चेकिंग के चलते ऐसा करने में नाकामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की जिसमें सामने आया कि आरोपी का नाम हिमांशु है और वो बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है।

5 हजार के लिए की मां की हत्या 

पुलिस पूछताछ में आरोपी हिमांशु ने बताया, वह बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है। वो अपनी मां प्रतिमा देवी के साथ अपनी बहन के ससुराल हरियाणा के हिसार आया हुआ था। बीती 13 दिसंबर को उसने अपनी मां से 5 हजार रुपये मांगे थे। लेकिन मां ने रुपए देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद दोनों मां और बेटे के बीच विवाद हुआ। आखिर में विवाद इतना बढ़ा कि हिमांशु ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद जब हिमांशु को लगा कि अब वो पकड़ा जाएगा। उसे जेल जाना पड़ेगा। तो उसने लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। और मां की लाश को सूटकेस में भर लिया। जिसके बाद वो हिसार रेलवे स्टेशन पहुंचा।

जहां से उसने गाजियाबाद और उसके बाद ट्रेन बदलकर 14 दिसंबर को प्रयागराज पहुंच गया। यहां पुलिस को संगम के पास युवक सूटकेस के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखा तो उन्होने उसे रोककर पूछताछ की। जिसके बाद युवक सूटकेस छोड़कर भागने लगा। हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जब उन्होंने सूटकेस खुलवाया तो पुलिस वाले भी चौंक गए। सूटकेस के अंदर एक महिला की लाश मिली। युवक ने बताया कि वह उसकी मां है। और वो यहां लाश संगम में बहाने की कोशिश कर रहा था।

मानसिक तनाव से गुजर रहा था हिमांशु

पुलिस की पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि वो अपने माता-पिता के अलग-अलग रहने से काफी परेशान था। उसकी मां हिसार में किराये का मकान लेकर अलग रहती थी। जबकि उसके पिता गोपालगंज में रहते थे। हिमांशु आईआईटी की तैयारी कर रहा था। वह घर में हो रहे पारिवारिक कलह से परेशान था। उसे घर से खर्चे के पैसे भी नहीं मिल रहे थे। उसने अपनी मां से 5 हजार मांगे थे। लेकिन मां ने देने से मना कर दिया और कहा कि अपने पिता से मांगो। इसी बात से नाराज होकर उसने गुस्से में अपनी मां पर ही हमला कर दिया। हिमांशु ने पुलिस को बताया कि अगर मैं मां को नहीं मारता तो खुद को मार लेता।