Covid-19 in India: भारत में एक बार फिर दस्तक दे सकता है कोविड-19, अभी से तैयार रहने की जरूरत
अमेरिका और दक्षिण कोरिया समेत दुनिया के कई देशों में कोविड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच, भारत में भी कोविड-19 एक बार फिर दस्तक दे सकता है। ये आशंका नोएडा में शिव नादर विश्वविद्यालय के वायरोलॉजिस्ट प्रोफेसर दीपक सहगल ने जताई है।
Covid-19 in India: अमेरिका (America) और दक्षिण कोरिया (south korea) समेत दुनिया के कई देशों में कोविड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच, भारत में भी कोविड-19 (COVID-19) एक बार फिर दस्तक दे सकता है। ये आशंका नोएडा (Noida) में शिव नादर विश्वविद्यालय के वायरोलॉजिस्ट प्रोफेसर दीपक सहगल (Virologist Professor Deepak Sehgal of Shiv Nadar University) ने जताई है।
भारत में एक बार फिर आ सकता है ‘कोरोनाकाल’
शिव नादर विश्वविद्यालय में वायरोलाजिस्ट प्रोफेसर दीपक सहगल (Virologist Professor Deepak Sehgal of Shiv Nadar University) ने बताया कि कोरोना वायरस (corona virus) दुनिया के कई देशों में फिर से उभर आया है। ये कोविड का केपी वेरिएंट (KP variant) है - जो ओमिक्रान वैरिएंट (omicron variant) से संबंधित है। भारत में भी एक बार फिर से कोविड-19 दाखिल हो सकता है, जिसके लिए अभी से सावधानी बरतनी शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि, भारत में अभी स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन इसके लिए हमें पूरी तरह से तैयार रहना होगा।
अमेरिका-साउथ कोरिया में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस
दरअसल, अमेरिका में कोविड केसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। देश के 25 राज्यों में कोविड संक्रमण बढ़ रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के अस्पतालों में इस समय 4 हजार से अधिक कोरोना से संक्रमित मरीज भर्ती हैं। वहीं साउथ कोरिया में भी कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
भारत में कोरोना के 279 एक्टिव मामले
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 24 जून से 21 जुलाई के बीच 85 देशों में हर हफ्ते SARS-CoV-2 के लिए औसतन 17,358 कोरोना टेस्ट किए गए। वहीं, भारत में कोविड-19 के 908 नए मामले सामने आए है और दो की मौत हुई हैं। मौजूदा समय में भारत के कई राज्यों में 279 एक्टिव मामले दर्ज हैं। इस बीच कोविड मामलों में बढ़ोतरी भी हो रही है। नई दिल्ली, असम, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, और मध्य प्रदेश में कोविड संक्रमण (covid infection) के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है।
भारत में पहली बार दिसंबर 2023 में हुई KP-2 की पहचान
जनवरी 2024 में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (omicron variant) पहली बार पहचान हुई थी। केपी-2 ओमिक्रान वैरिएंट (KP-2 Omicron variant) से संबंधित है। भारत में पहली बार केपी-2 का दिसंबर 2023 में पता चला था। इसका पहला मरीज ओडिशा में मिला था। जिसके बाद भारत के कई राज्यों में कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इससे पहले 2021-22 में आई कोरोना महामारी में लाखों लोगों की मौत हो गई थी।