Corona New variant JN.1: देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 628 नए मामले

केरल में बीते 24 घंटे में 376 मामले आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। इनमें 6 केस नए वैरिएंट JN.1 के हैं।

Corona New variant JN.1: देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 628 नए मामले

Corona New variant JN.1: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 628 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से आधे से ज्यादा कोरोना संक्रमित के मामले अकेले केरल के ही है। केरल में बीते 24 घंटे में 376 मामले आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। इनमें 6 केस नए वैरिएंट JN.1 के हैं। राज्य में पिछले 5 दिन में 8 मरीजों ने दम तोड़ा है। 

केरल के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा असर कर्नाटक और महाराष्ट्र में देखा जा रहा हैं। कर्नाटक में 24 घंटे में 106 केस और महाराष्ट्र में 50 मामले सामने आए है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे भी कोरोना पॉजिटव हो गए हैं।

देश में कुल 4054 एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, नए वैरिएंट JN.1 के देश में 63 मामले मिले हैं। गोवा में 34, महाराष्ट्र में 9 और कर्नाटक में 8 मामले नए वैरिएंट के हैं। देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4 हजार 54 हो गई है। जबकि, 24 घंटे में 315 लोग ठीक हुए हैं। अकेले केरल में 247 लोग ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताई केस बढ़ने की वजह

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने 22 दिसंबर को कहा था कि, राज्य में नवंबर से कोविड केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां टेस्टिंग बाकी राज्यों से ज्यादा हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर कहा कि स्थिति बिल्कुल कंट्रोल में है।

कोरोना के मामलों में 52% की हुई बढ़ोतरी

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानि WHO के मुताबिक, पिछले एक महीने में दुनियाभर में कोरोना के मामलों में 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 19 नवंबर से 17 दिसंबर के बीच 8 लाख 50 हजार केस मिले हैं और 3 हजार मौतें हुई हैं। हालांकि इस एक महीने के दौरान डेथ रेट 8 प्रतिशत घटी है। इसका मतलब पिछले महीने कोरोना से 8 प्रतिशत ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा था।

कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने 41 देशों में मचाई तबाही

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, कोरोना का नया JN.1 वैरिएंट अब तक 41 देशों में फैल चुका है। फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा और स्वीडन में नए वैरिएंट JN.1 के मामले सबसे ज्यादा हैं। भारत में 22 दिसंबर तक नए वैरिएंट के 23 मामले मिले हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सभी केसेज हल्के लक्षण के हैं।

ये भी पढ़ें-COVID-19 JN.1 Variant: भारत में कोविड-19 के 656 नए मामले, एक मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने JN.1 को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ में शामिल किया है। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि अभी तक का विश्लेषण कहता है कि मौजूदा वैक्सीन JN.1 वैरिएंट पर पूरी तरह से कारगर है। इससे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है। हालांकि डब्ल्यूएचओ ने सावधानी के तौर पर एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को भीड़ वाले, बंद या दूषित हवा वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी गई है। साथ ही आवश्यक दूरी बनाने को भी कहा गया है।