Chirag Paswan: चिराग पासवान ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद, कहा- करोड़ों रामभक्तों का सपना पूरा हुआ
चिराग पासवान ने पत्र लिखकर श्री राम मंदिर में प्रभु श्री राम की विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने को लेकर धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि आपकी वजह से करोड़ों रामभक्तों का सपना पूरा हुआ।
Chirag Paswan wrote a letter to PM Modi: अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (Lok Janshakti Party (Ram Vilas)) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (National President Chirag Paswan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखा है। चिराग पासवान ने पत्र लिखकर श्री राम मंदिर में प्रभु श्री राम की विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने को लेकर धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि आपकी वजह से करोड़ों रामभक्तों का सपना पूरा हुआ।
‘140 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व की बात’
बिहार के जमुई से लोजपा सांसद चिराग पासवान (LJP MP from Jamui, Bihar, Chirag Paswan) ने पीएम को लिखे पत्र में कहा कि हम सभी 140 करोड़ देशवासियों के लिए बहुत खुशी की बात है कि आपके नेतृत्व में रिकॉर्ड समय के अंदर अयोध्या धाम के भव्य राम मंदिर में प्रभु श्री रामलला की विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।
‘आज का दिन सभी भारतवासियों के लिए स्वर्णिम दिन’
चिराग पासवान ने पत्र में आगे लिखा कि आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिए स्वर्णिम दिन है जिसकी परिकल्पना लगभग 500 वर्षों से हमारे पूर्वज करते आ रहे थे, आज वो सार्थक हो पाया है। राम मंदिर का निर्माण हिंदुओं की आस्था से जुड़ा एक महत्त्वपूर्ण विषय है। यह आपके साहसिक प्रयासों का परिणाम है। देश की न्यायिक प्रक्रिया के ऐतिहासिक निर्णय से ही राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है।
‘पिता जी जीवित होते तो इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी होते’
चिराग पासवान ने यह भी लिखा है कि आज मेरे पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) जी जीवित होते तो यकीनन वे भी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी होते। पापा आज जहां कहीं भी होंगे बहुत खुश होंगे। आज आपकी वजह से करोड़ों राम भक्तों का सपना पूरा हुआ है। पत्र के माध्यम से चिराग ने पीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके कुशल मार्गदर्शन और सशक्त नेतृत्व में सैकड़ों वर्षों से चले आ रहे सामाजिक-सांस्कृतिक विसंगतियों को सफलतापूर्वक हल और देश के प्रत्येक नागरिक के सम्मान को सुरक्षित किया है।