Chhattisgarh CM oath ceremony: विष्णु देव साय ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी रहे मौजूद

छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के साइंस काॅलेज के मैदान में आयोजित समारोह में विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री और अरुण साव व विजय शर्मा को उप-मुख्यमंत्री पद की राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्रन ने शपथ दिलाई। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे

Chhattisgarh CM oath ceremony: विष्णु देव साय ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी रहे मौजूद

Chhattisgarh CM oath ceremony: छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर (Raipur) के साइंस कॉलेज के मैदान में आयोजित समारोह में विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्रन (Governor Vishwabhushan Harichandran) द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। साथ ही अरुण साव (Arun Saw) व विजय शर्मा (Vijay Sharma) को भी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ (Oath of Deputy Chief Minister) दिलाई। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अलावा कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

शपथ समारोह में गूंजे मोदी-मोदी के नारे 

राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री व दो उप-मुख्यमंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जहां एक ओर शपथ की प्रक्रिया चल रही थी तो दूसरी ओर जनसमूह के बीच से मोदी-मोदी के नारे गूंज रहे थे।

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा (J.P.Nadda), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma), छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur), सह प्रभारी नितिन नबीन (Nitin Nabin) सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन विशाल मंच बनाए गए थे, जिसमें बीच के मंच में शपथ ग्रहण हुआ तथा एक ओर अतिविशिष्ट आमंत्रित व्यक्तियों तथा दूसरी ओर नवनिर्वाचित विधायकों के लिए मंच बनाया गया था। ज्यादा से ज्यादा लोग शपथ ग्रहण को देख सकें, इसके लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी।

शपथ लेने से पहले जगन्नाथ मंदिर में की पूजा 
विष्णु साव ने सीएम पद की शपथ लेने से पहले गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) पहुंचे जहां उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उनके साथ रायपुर उत्तर से विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौजूद रहे।