PM Modi started donation campaign : लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने चंदा अभियान शुरू किया, नमो ऐप से दिया डोनेशन

पीएम मोदी ने पार्टी फंड में Namo APP के माध्याम से 2000 का दिया चंदा दिया है। पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, मुझे पार्टी में योगदान देकर खुशी हो रह है। एक विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करें।

PM Modi started donation campaign : लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने चंदा अभियान शुरू किया, नमो ऐप से दिया डोनेशन

PM Modi started donation campaign : बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस लिया है। जहां भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने पार्टी फंड में Namo APP के माध्याम से 2000 का दिया चंदा दिया है। पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, मुझे पार्टी में योगदान देकर खुशी हो रह है। एक विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करें।

पीएम मोदी ने पार्टी फंड में योगदान (PM Modi started donation campaign) देने के बाद लोगों से अपील कर कहा कि मैं सभी से NaMoApp के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए दान का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा यह योगदान देकर उनको खुशी हो रही है।

जेपी नड्डा ने एक हजार का दिया चंदा

इससे पहले 1 मार्च को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने भी पार्टी को एक हजार का चंदा दिया, जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने एक्स पर शेयर किया। इस दौरान उन्होंने कहा था, "मैंने भारत को विकसित भारत बनाने के पीएम मोदी के दृष्टिकोण को अपना व्यक्तिगत समर्थन देने के लिए बीजेपी को डोनेशन दिया है. आइए हम सभी आगे आएं और नमो ऐप का के मध्यम से इस डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग जन आंदोलन में शामिल हों।"

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी

बतादें की केंद्र सरकार की ओर से साल 2018 में चुनावी बॉन्ड योजना की शुरुआत की गई थी। जिसे पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार देते हुए इस पर रोक लगा दी थी।