Hyderabad news: मैं राहुल गांधी को हैदराबाद में मेरे खिलाफ लड़ने की चुनौती देता हूं: औवेसी

Hyderabad news: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी राहुल की गांधी को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी चुनौती दी है। ओवैसी ने कांग्रेस सासंद राहुल गांधी को अपने खिलाफ हैदराबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।

Hyderabad news: मैं राहुल गांधी को हैदराबाद में मेरे खिलाफ लड़ने की चुनौती देता हूं: औवेसी

Hyderabad news:  AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) राहुल की गांधी को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले बड़ी चुनौती दी है। ओवैसी ने कांग्रेस सासंद राहुल गांधी को अपने खिलाफ हैदराबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। रविवार को हैदराबाद में एक रैली में ओवैसी ने कहा, "इस बार वायनाड़ से नहीं हैदराबाद में मुकाबला करो। मैं आपको (राहुल गांधी) चुनौती दे रहा हूं कि वायनाड़ मत जाओ, हैदराबाद आओ और चुनाव लड़ो।''

ओवैसी ने कहा, “आप बड़े-बड़े बयान देते रहते हैं। मैदान में आएं और मुकाबला करें। कांग्रेस (Congress MP Rahul Gandhi) के लोग बहुत कुछ कहते हैं, लेकिन मैं तैयार हूं। आइए और दाढ़ी और शेरवानी वाले इस आदमी का सामना करें। आपको पता चल जाएगा कि प्रतियोगिता का क्या मतलब है।”

AIMIM चीफ ने कहा " कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें करती है। यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई थी। जमीन पर आइए, मुझसे मुकाबला करिए। मैं तैयार हूं। दो-दो हाथ करेंगे तो मजा आएगा।"  दरअसल 16-17 सितंबर को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान राहुल ने ओवैसी पर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाया था। राहुल ने कहा- तेलंगाना में कांग्रेस सिर्फ भारत राष्ट्र समिति (BRS) नहीं, भाजपा और AIMIM के खिलाफ भी चुनाव लड़ रही है। 

राहुल गांधी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि भाजपा, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और एआईएमआईएम राज्य विधानसभा चुनाव से पहले सहयोग कर रहे हैं।