PM Modi Rally Today:पीएम मोदी आज मंगलवार को पश्चिम बंगाल में करेंगे चुनावी रैली, अन्य नेताओं के ये है मुख्य कार्यक्रम

देश भर में लोकसभा चुनाव का मौसम चल रहा है। लोकसभा चुनाव के सात में से छह चरणों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं आज देश भर में पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां हैं।

PM Modi Rally Today:पीएम मोदी आज मंगलवार को पश्चिम बंगाल में करेंगे चुनावी रैली, अन्य नेताओं के ये है मुख्य कार्यक्रम

PM Modi Rally Today: देश भर में लोकसभा चुनाव का मौसम चल रहा है। लोकसभा चुनाव के सात में से छह चरणों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार (28 मई) को पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे बारासात में पब्लिक मीटिंग है। फिर शाम 4 बजे जादवपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

कोलकाता में रोड शो करेंगे पीएम 

इसके बाद पीएम कोलकाता जायेंगे और शाम 5.55 पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद 6 बजे से कोलकाता में भव्य रोड शो करेंगे। और फिर  शाम 7 बजे स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 

गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा दौरे पर 

वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह आज ओडिशा दौरे पर है। शाह आज ओडिशा के चांदवाली, कोरेई और निमापारा में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार प्रसार करेंगे। 

 बिहार के दौरे पर सीएम योगी 

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज बिहार में तीन रैलियां करेंगे। पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में 2 और आरा मे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

अखिलेश यादव और राहुल गांधी यूपी में करेंगे रैली 

वहीं इंडिया गठबंधन के नेता अखिलेश यादव और राहुल गांधी यूपी में करेंगे रैली दोनों नेता देवरिया के बरांव गांव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसभा करेंगे। साथ ही कुशीनगर व वाराणसी में संयुक्त जनसभाएं करेंगे।